3 रुपए में पानी, 20 रुपये में भरपेट भोजन, रेलवे ने जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्री तो दी बड़ी सौगात

Indian Railways: देश में प्रतिदिन लाखों लोग रेलगाड़ी से यात्रा करते हैं। कई ट्रेनों में भोजन का प्रबंध होता है, मगर यह सुविधा केवल स्लीपर और एसी श्रेणी के यात्रियों को ही मिलती है। जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को भोजन के लिए स्टेशन का इंतजार करना पड़ता है, मगर अब भारतीय रेलवे ने सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए इकोनॉमी मील की व्यवस्था शुरू की है।

Indian railways की इस नई फैसिलिटी के तहत जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को भरपेट भोजन सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा। उन्हें 200 मिलीलीटर शुद्ध पानी का गिलास सिर्फ 3 रुपए में मिलेगा। यात्रियों को पानी की 1 लीटर की बोतल के लिए 20 रूपए खर्च करने होते हैं।

मिलेंगे ये चीजें:

Indian railways द्वारा 20 रूपए में मिलने वाले इकोनॉमी मील में 7 पुड़ी, अचार और आलू की सब्जी रहेगा। यह उदयपुर स्टेशन पर शुरू भी हो गया है। आगामी दिनों में 50 रूपए की कीमत में कोम्बो मील दिए जाएंगे। 50 रुपये के इस कॉम्बो मील में राजमा और चावल, छोले-भटूरे, खीचड़ी, कुल्चे छोले, मसाला डोसा या पावभाजी में से कुछ भी ले सकते हैं। इसके साथ ही पैसेंजर्स के लिए 200 मिलीमीटर के पानी उपलब्ध रहेगा, इसके लिए मात्र 3 रूपए खर्च करने होंगे।

Indian railways ने इन स्टेशनों पर किया शुरुआत

बता दें कि इस सस्ता भोजन व्यवस्था का प्रारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर, आबूरोड़ और उदयपुर स्टेशन पर किया है। इस व्यवस्था के तहत सामान्य वर्ग के बोगियों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को इकोनामी मिल मुहैया कराया जा रहा है। यहां भोजन यात्रियों को इन स्टेशनों के प्लेटफार्म संख्या-1 पर मिल रहा है। जहां द्वितीय श्रेणी के डिब्बे ठहरते हैं, वहीं पर काउंटर इंस्टॉल किए गए हैं।

indian railways के अधिकारी ने ये कहा :

रेलवे के अधिकारी सुनील कुमार महला ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कत के मद्देनजर रेलवे के द्वारा सस्ता खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया। इससे पैसेंजर्स को आराम से खाना मिलेगा और भोजन लेने की जद्दोजहद में ट्रेन से उतरते और चढ़ते दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा।

ये भी पढ़ें- ट्रेनों के ऊपर क्यों लगे होते हैं ये गोल-गोल साइज के ढक्कन? जानें क्या है वजह?

Manish Kumar