Yuzvendra Chahal On MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत में ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जाना जाता है। धोनी ने काफी लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी का दारोमदार संभाला है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं धोनी का बल्ला भी कई ऐसे रिकॉर्ड रच चुका है, जिसे पार करना किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए इतना आसान सफर नहीं होगा। यही वजह है कि क्रिकेट जगत से प्यार करने वाला हर शख्स महेंद्र सिंह धोनी की शख्सियत का मुरीद है। इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी शामिल है। महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी सुनाया।
युजवेंद्र चहल ने सुनाया धोनी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
42 साल के महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के बेस्ट कैप्टंस में से एक है। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट जगत को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अभी भी बरकरार है। इस साल के आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी जीत एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की इमेज को लेकर हाल ही में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब भी धोनी सामने आते हैं, तो मेरी बोलती बंद हो जाती है।
युजवेंद्र चहल ने बताया कि ये किस्सा साल 2016 का है। जब जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज के दौरान चहल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। ये बात तो सभी जानते हैं कि युजवेंद्र चहल मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर, लेकिन वह अपनी मजेदार हरकतें कहीं भी नहीं छोड़ते। यही वजह है कि वह अक्सर कैमरे में कैद हो जाते हैं। हाल ही में अपने इसी तरह के मजेदार किस्से का जिक्र उन्होंने किया। युजवेंद्र ने बताया कि- जब वह धोनी के सामने होते हैं, तो अपना मुंह बंद ही रखते हैं। चहल ने कहा- मैं अक्सर अपने दोस्तो के साथ प्रैंक करता हूं, लेकिन यह बात टीम का हर खिलाड़ी जानता है कि जब धोनी गुस्से में होते हैं तो कोई भी उनका शिकार हो जाता है। हालांकि धोनी को गुस्सा बेहद कम ही आता है।
धोनी को सामने बंद हो जाती है मेरी बोलती- युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा- वह क्रिकेट जगत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है। चाहे मेरा मूड कैसा भी हो, मैं उस समय ज्यादा नहीं बोलता। मैं बस शांत बैठता हूं और तभी जवाब देता हूं जब माही भाई कुछ पूछते हैं, नहीं तो मैं चुप ही रहता हूं। 32 साल के युजवेंद्र चहल ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में उनकी गेंदों पर 64 रन पड़े थे, लेकिन इसके बावजूद धोनी ने उनकी स्किल पर भरोसा जताया और कहा कि- ये दिन उनके लिए खराब था।
धोनी से सीखा ही बहुत कुछ- युजवेंद्र चहल
इस दौरान यजुवेंद्र चहल ने उस मैच का जिक्र करते हुए कहा कि- हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे थे। पहली बार मेरे 4 ओवर में 64 रन पड़े थे। मेरी बॉल पर लगातार अटैक हो रहे थे, इसलिए उन्होंने मुझसे पूछा कि- क्या मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी कर लूंगा। मैंने कहा ठीक है, लेकिन तभी क्लासेन ने मेरी गेंद पर छक्का मार दिया।
इसके बाद मैं अगली गेंद फेंकने के लिए वापस जा रहा था, तभी माही भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा- आज तेरा दिन नहीं है, कोई बात नहीं। हालांकि उन्होंने मुझसे कहा कि- जो 5 गेंदे मेरे पास बची है, मैं उन पर बाउंड्री नहीं लगने देने की कोशिश करूं, क्योंकि इससे टीम को मदद मिलेगी। उस अनुभव से मुझे इस बात का एहसास हुआ कि भले ही आपके पास खराब दिन हो, फिर भी आप टीम का समर्थन कर सकते हैं और यह बात मैंने धोनी भाई से सीखी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024