Chandrayaan 3: बिहार के अमिताभ ने निभाई बड़ी भूमिका, भावुक पिता ने बयां किये गर्व के पल

Bihar’s Samastipur Amitabh Role in Chandrayaan 3: चेन्नई के श्रीहरिकोटा स्थित भारतीय वैज्ञानिक संस्थान इसरो से chandrayaan-3 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी गई है। chandrayaan-3 की सफलतापूर्वक लांचिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाइयां दी और साथ ही इस कामयाबी के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की। बता दे chandrayaan-3 के इस सफलता पूर्वक लॉन्चिंग प्रोजेक्ट में समस्तीपुर के लाल अमिताभ कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वह इस प्रोजेक्ट को लीड करने वाली टीम का हिस्सा थे। इसरो में अमिताभ कुमार डिप्टी डायरेक्टर के पद को संभाल रहे हैं। उनकी टीम की देखरेख में ही चंद्रयान- चंद्रमा की सतह पर लैंड करेगा। वह chandrayaan-2 के भी डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ऑपरेशन डायरेक्टर का पदभार संभाल चुके हैं।

अमिताभ कुमार का chandrayaan-1 से chandrayaan-3 तक का सफर

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमिताभ कुमार मिशन चंद्रयान-1 में भी प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम कर चुके हैं। उनके अनुभव के चलते ही उन्हें इस मिशन में अहम भूमिका दी गई थी। बता दे वह चंद्रयान एक के बाद chandrayaan-2 में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और इस बार chandrayaan-3 में ऑपरेशन डायरेक्टर का पदभार संभाल रहे हैं। अमिताभ कुमार के कामयाबी भरे सफर के चलते उनके परिवार जिले राज्य में खुशी की लहर है। हर कोई समस्तीपुर के इस लाल पर गौरव महसूस कर रहा है।

कौन है चंद्रयान टीम के ऑपरेशन डायरेक्टर अमिताभ कुमार

बिहार के समस्तीपुर में जन्मे अमिताभ कुमार को बचपन से ही खेल-खेल में रेडियो के पार्ट- पूर्जे खोल कर उन्हें दोबारा जोड़ने का शौक था। वह बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ छेड़छाड़ किया करते थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जिले से ही करने के बाद आगे की पढ़ाई सर्वोदय उच्च विद्यालय वेनी से की थी। यहां से दसवीं पास करने के बाद वह साल 1989 में एएन कॉलेज, पटना चले गए, जहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक से एमएससी की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बीआईटी मेसरा से एमटेक किया।

एमटेक की पढ़ाई करने के बाद अपने प्रोजेक्ट वर्क के लिए उन्होंने इसरो के तीनों केंद्रों में आवेदन किया, जिसमें जोधपुर से उन्हें बुलावा आया और वे साल 2002 में इसरो के साथ जुड़ गए। तब से लेकर अब तक उनका यह सफर जारी है।

भावुक हुए अमिताभ कुमार के पिता?

chandrayaan-3 में ऑपरेशन डायरेक्टर की भूमिका निभाने वाले अमिताभ कुमार के पिता उनकी इस गौरवान्वित कर देने वाली छवि को लेकर भावुक हो गए। पूसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम गांव निवासी और सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में हिंदी के प्राध्यापक पद से सेवानिर्वित रामचंद्र सिंह अपने बेटे की इस सफलता से फूले नहीं समा रहे। बता दे वह पिछले कई दिनों से बेहद बीमार चल रहे थे। उन्हें चलने फिरने में भी परेशानी है, लेकिन चंद्रयान की इस सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की खबर सुनते ही उन्होंने बेटे की कामयाबी पर ना सिर्फ खुशी जाहिर की, बल्कि भावुक भी हो गए।

ये भी पढ़ें- लाखों का सैलरी पैकेज लेते है इसरो के साइंटिस्ट, जाने कौन-कौन सी मिलती है फैसिलिटी?

Kavita Tiwari