धर्मेंद्र से शादी पर हेमा मालिनी का छलका दर्द, कहा- नहीं रहते साथ, अकेले किया बच्चे की परवरिश

Hema Malini and Dharmendra: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. जिंदगी में तमाम परेशानी आने के बाद भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 40 साल से एक दूसरे के साथ हैं और एक दूसरे का हर कदम पर साथ निभा रहे हैं. 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हुई थी उसके पहले ही धर्मेंद्र के चार बच्चे थे. धर्मेंद्र की शादी करने का फैसला हेमा मालिनी के लिए काफी मुश्किल भरा था क्योंकि उनकी मां शादी के लिए राजी नहीं थी. लेकिन फिर भी हेमा मालिनी धर्मेंद्र से शादी किया था.

एक साथ नहीं रहते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं पहली का नाम ईशा देओल और छोटी अहाना देओल है. दोनों की शादी हो चुकी है दोनों अपनी जिंदगी में सेटल हो चुके हैं. शादी होने के बाद में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अलग रहते हैं और हेमा मालिनी अकेले ही अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की है. लेहरें रेट्रो ने जब उनसे कहा कि अपने पति से अलग रहकर अपनी बच्चियों को पालने की वजह से वह फेमिनिस्ट आइकॉन बन गई हैं. इस पर उन्होंने कहा कि धरम जी भले ही साथ नहीं रहते हों, लेकिन वह हमेशा हमारे लिए खड़े रहते हैं.

हेमा मालिनी ने बताया अपना दर्द

हेमा मालिनी ने कहा- कोई भी ऐसे नहीं रहना चाहता, लेकिन ऐसा कभी-कभी हो जाता है.  और जो भी होता है, आपको उसे कबूल करना पड़ता है. हर औरत अपना पति, बच्चा और नॉर्मल लाइफ जीना चाहती है. लेकिन, मैंने अपनी जिंदगी के साथ कुछ अलग किया, ऐसे मैं इस बारे में बुरा महसूस नहीं कर रही हूं. मैं अपने से काफी खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने बहुत अच्छे से पाला है.

धरम जी ने कभी नहीं छोड़ा अकेला

हेमा मालिनी ने कहा कि वह गुरु मां को मानती हैं, जिन्होंने न सिर्फ उन्हें उनके करियर में बल्कि निजी जिंदगी में भी बहुत मदद की है. उन्होंने कहा कि धरम जी उनके बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं. वो उनकी शादी के लिए बहुत चिंतित रहते थे. वह कहते थे शादी होनी चाहिए बच्चों का जल्दी. मैंने कहा- ‘होगी, जब सही समय होगा और सही शख्स होगा. भगवान और गुरु मां के आशीर्वाद से सब हो गया.’