Sawan 2023 : सावन का महीना शुरू हो गया है और इस महीने को हिंदुओं का सबसे पवित्र महीना कहा जाता है. इस साल 2 महीने का सावन है और ऐसे में भक्त महादेव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं. महादेव की भक्ति में हिंदू लीन रहते हैं और ऐसे काम करना चाहते हैं जिससे महादेव प्रसन्न हो. अभी अगर महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन चीजों का भोग जरूर लगाना चाहिए.
इन चीजों का भोग लगाने से महादेव होंगे प्रसन्न
सावन के पवित्र महीना में माता पार्वती और भगवान शंकर का पूजा पाठ करना चाहिए. पूजा पाठ करने के बाद महादेव को चावल से बनी खीर का भोग लगाना चाहिए ऐसा करने से जिंदगी में सुख समृद्धि बनी रहती है.
सूजी का हलवा बनाकर लगाएं महादेव को भोग
सूजी का हलवा महादेव को बहुत प्रिय होता है. माता पार्वती और महादेव फुल सूजी का हलवा बनाकर आप अगर भोग लगाएंगे तो आपको महादेव की कृपा प्राप्त होगी और आपके घर में धन दौलत की बरसात होगी.
अपार धन की होगी प्राप्ति
किसी भी व्रत में आलू का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. आप अगर आलू के हलवे का भोग महादेव को लगाते हैं तो महादेव आप के ऊपर प्रसन्न होंगे और आपके परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखेंगे.
साबूदाने की खीर महादेव को है पसंद
आप अगर साबूदाने की खीर महादेव को भोग लगाते हैं तो महादेव प्रसन्न होंगे क्योंकि साबूदाने की खीर महादेव को बेहद प्रिय है. कुट्टू की पकौड़ी भी आप महादेव को भूख लगा सकते हैं इससे महादेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024