Weather Report Today: सावन की शुरुआत के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके चलते कहीं घर डूब गए हैं, तो कहीं गाड़ियां डूब रही है। आलम यह है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लगातार बरस रहे मानसून से जहां एक और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो वही कई राज्यों में जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग का अलर्ट भी जारी है। वही राजस्थान के कुछ इलाके में भी लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलग-अलग रीजन के लिए बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कैसा है राजधानी दिल्ली का मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते सड़कें डूब गई है। शनिवार को हुई लगातार मूसलाधार बारिश का कहर रविवार को भी पूरे दिन जारी रहा। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार रात 8:00 बजे तक दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 153 मिली मीटर की बारिश हुई। यहां 40 सालों बाद बारिश का रिकॉर्ड टूटा है, जिसमें दिल्ली के लगभग ज्यादातर हिस्से डूब गए। वहीं पक्ष में विक्षोभ और मानसून हवाओं के लगातार टकराने के कारण दिल्ली समेत उत्तर पश्चिमी भारत में भी भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
अब बात पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की करें तो बता दे कि उत्तराखंड के 13 जिलों में 13 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना के चलते पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कई जगहों पर रेड अलर्ट भी जारी है। अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने, मकान के ढहने सहित कई हादसे बीते कुछ दिनों में हो चुके हैं, जिसके चलते 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हैं। ऐसे में मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए पहले ही लोगों को सचेत रहने और मौसम के मिजाज को देखते हुए ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।
कैसा है हिमाचल प्रदेश का मौसम?
वही बात हिमाचल प्रदेश की करें तो बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान जताए हैं। ऐसे में 13 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में पहले से अलर्ट जारी है। वही लोगों से मौसम के हालातों को देखते हुए घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।
कैसा है यूपी-बिहार का मौसम?
भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड के ज्यादातर जिले पूरी तरह से ठप नजर आए पूरे दिन हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वही बिहार के ज्यादातर हिस्सों में पूरे दिन बारिश होती रही। राजधानी पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, गया सहित कई हिस्सों में सोमवार को पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि यह 13 जुलाई तक जारी रहेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024