Mosquito Killer Machine: मानसून के आगमन होते ही बारिश का दौर जारी है। इन दिनों में मच्छरों और कीड़े-मकोड़े की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है, इनके प्रभाव से ठीक से लोग सो भी नहीं पाते और रात की नींद खराब हो जाती है। अगर आपको भी मच्छरों ने परेशान कर रखा है, तब आपको टेंशन नहीं लेना है। इस आर्टिकल के जरिए मच्छरों को इंस्टेंट मारने वाली मशीन के बारे में बता रहे हैं। इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह इको फ्रेंडली है और खुद मच्छर उड़कर इस उपकरण के नजदीक मरने के लिए आते हैं। इस मशीन में किसी तरह का क्वायल और लिक्विड का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ना ही कोई दुर्गंध आती है।
मॉस्किटो किलर मशीन
मच्छरों को किल करने वाली यह मशीन पोर्टेबल होती है। इसे कहीं भी आसानी से सेट कर सकते हैं। इसमें बैगनी एलईडी लाइट है, जो मच्छरों को अपनी तरफ लुभाता है। जैसे ही मच्छर मशीन की तरफ आते हैं, तब पराबैगनी प्रकाश तरंग के कारण मशीन के अंदर ही उनकी मौत हो जाती है। इसका इस्तेमाल करने के बाद मशीन को खोल आसानी से साफ कर लें।
कैसे करें मॉस्किटो किलर मशीन का यूज
बता दें कि इंडोर इस्तेमाल के लिए इस मॉस्किटो किलर मशीन को बनाया गया है। जब कभी भी आप को इस मशीन का इस्तेमाल करना है तब आपको इसे plug-in करना है फिर बटन दबा देना है। ऐसा करने के बाद मशीन चालू हो जाती है और मच्छरों को मारना शुरू कर देती है।
कितनी है मॉस्किटो किलर मशीन की कीमत:
आप इस मॉस्किटो किलर मशीन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से इसे खरीद सकते हैं। यहां आपको मशीन 7,999 रुपये में मिलता है, मगर अभी इस पर 76 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद मॉस्किटो किलर मशीन सिर्फ 1,699 रुपये में ही खरीद सकते हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024