चीफ सेलेक्टर बनते अजीत अगरकर टीम इंडिया में मचाया हंगामा, फिर कप्तानी की कमान संभालेंगे विराट कोहली?

Ajit Agarkar And Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अजीत आगरकर को टीम इंडिया का नया चयनकर्ता नियुक्त कर दिया है। वहीं जबसे अजीत अगरकर ने चयनकर्ता की कमान संभाली है, तब से वह लगातार खिलाड़ियों को लेकर बड़े फैसले ले रहे हैं। अजीत अगरकर ने न सिर्फ फॉर्मेट के मुताबिक बेहतर खिलाड़ियों को चुनने की जिम्मेदारी संभाली है, बल्कि साथ-साथ में मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए फॉर्मेट के मुताबिक अलग-अलग कप्तान भी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में जहां टी20 की कप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, तो वहीं वनडे और टेस्ट के कप्तान अभी भी रोहित शर्मा ही है।

वहीं आने वाले समय में वनडे और टेस्ट की कप्तानी में भी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने विराट कोहली को लेकर एक नया बयान दिया है। इसके साथ ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

पूर्व चयनकर्ता ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में जहां अजिंक्य रांहणे को टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है, तो वही नए कप्तान की तलाश जारी है। ऐसे में पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ट्वीट कर नया हंगामा मचा दिया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी क्यों न दी जाए? अगर अजिंक्य रहाणे लंबे समय बाद टीम में वापसी करते हुए उपकप्तान बनाए जा सकते हैं तो फिर विराट कोहली क्यो नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट कोहली क्या सोचते है?”

एमएसके प्रसाद के इस बयान से यह तो साफ है कि वह टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में देने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन उनके इस फैसले से अजीत आगरकर कितने सहमत हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

विराट कोहली ने कब छोड़ी थी कप्तानी

मालूम हो कि विराट कोहली ने साल 2022 के जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे के दौरान टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। बता दे टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली टी-20 की कप्तानी से किनारा कर चुके थे, लेकिन वनडे और टेस्ट की कप्तानी अभी भी वे संभालना चाहते थे। हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरान उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया, जिसके बाद उन्होंने खुद-ब-खुद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी।

विराट की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया थी नंबर-1

बता दे विराट कोहली जब टेस्टिंग की कप्तानी कर रहे थे, तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार था। उनकी कप्तानी के दौरान भारत सबसे बेस्ट टेस्ट टीम थी। यही वजह थी कि उन्हें टेस्ट फॉर्मेट का बेस्ट कप्तान कहा जाता था। विराट कोहली ने 68 मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें से 40 मैच भारतीय टीम में जीते थे जबकि 17 मैचों में भारत के हाथ हार लगी थी, वही 11 मैच रद्द हुए थे।

इसके अलावा इस दौरान 24 टेस्ट सीरीज में भारत ने 18 सीरीज जीती थी और 5 की ट्रॉफी गवा दी थी, जबकि एक ड्रॉ हो गई थी। साल 2009 के बाद पहली बार 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन बनी थी।

Kavita Tiwari