ट्रेनें कैंसिल, स्कूल बंद, डूबी सड़के…दिल्ली से उत्तराखंड़ के पहाड़ों तक हर जगह बारिश का कहर, फटाफट जाने आपके शहर का हाल

Today Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में बारिश का कहर अपने चरम पर है। उत्तर भारत में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में तो सड़कें धंस गई है। ऐसे में जहां कई शहरों में जलभराव की स्थिति है, तो वही कई जगहों पर बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन से जान पर बनाई है। सड़कों से लेकर पुल तक पानी का तेज बहाव लोगों के लिए आफत बन गया है। वही लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह पानी के तालाब बन गए हैं, जिसके चलते लोग घरों में बंद हो गए हैं। सड़कों पर इतना पानी है कि कार और दो पहिया वाहन पूरी तरह से डूब रहे हैं।

17 ट्रेनें हुई कैंसिल

लगातार हो रही बारिश के चलते कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है। वहीं उत्तर भारत में इस वक्त बारिश के चलते उत्तर रेलवे की ओर से लगभग 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं पारा ट्रेनों के रूट डायवर्जन पर है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि जलभराव के कारण चार स्टेशनों पर यातायात निलंबित है। इनमें अंबाला का नोगनवान से न्यू मोरिंडा के बीच, नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच का हिस्सा और कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच के क्षेत्र शामिल है।

वहीं बात राजधानी दिल्ली की करें तो बता दें कि दिल्ली में 40 सालों बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। ऐसे में हालात इतने बुरे हैं कि सड़कें अब दिखाई भी नहीं दे रही। अंडर पास पूरी तरह से जल मार्ग में है। कुछ इलाकों में तो दुकानों के अंदर पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर से चलने वाली ट्रेनों पर भी रेलवे की कड़ी नजर है। वही पटरी पर भी पानी निकालने के लिए लगातार पंप चलाए जा रहे हैं।

शिमला-कालका ट्रेन सर्विस के बदले रूट

इसके साथ ही बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली क्षेत्र से ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए लगातार रेलवे विभाग निगरानी बनाए हुए हैं। पार्टियों से पानी निकालने के लिए दिल्ली सब्जी मंडी क्षेत्र और स्टेशन के प्रशिक्षण क्षेत्र में 8 पंप चलाए जा रहे हैं। वहीं उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि दिल्ली क्षेत्र में स्थिति अभी भी सामान्य है। रद्द की गई ट्रेनों में अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस और चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम शामिल है।

इसके साथ ही जिन रूटों की ट्रेनों का डायवर्सन किया गया है, उनमें मुंबई सेंट्रल से अमृतसर एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस का नाम शामिल है। वही लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए शिमला-कालका मार्ग पर भी ट्रेनें निलंबित कर दी गई है।

बंद हुए स्कूल बाढ़ से सड़कों पर बह रहे वाहन

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दे कई जगहों पर स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद किया गया है। लगातार बारिश के कहर को देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य की स्थिति के लिहाज से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश का कहर अपने चरम पर है। इस कड़ी में राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों में जिले की स्थिति के लिहाज से स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है।

Kavita Tiwari