भगवा हुई Vande Bharat ट्रेन, रेल मंत्री ने तस्वीरें के साथ सुनाई बड़ी खुशखबरी, देखें ट्रेन के 25 बदलाव

Vande Bharat Colour Change: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी खुशखबरी साझा की है और इस खुशखबरी के साथ बताया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 25 बदलाव किए गए हैं। रेल मंत्री ने तमिलनाडु स्थित चेन्नई इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री के दौरे के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर साझा की। रेल मंत्री ने इंडियन रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन को लेकर किए गए एक बड़े फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई बदलावों के साथ पटरी पर दौड़ेगी। उनकी इस घोषणा के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मेकओवर प्लान चौतरफा चर्चाओं में है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रंग

पहले पटरी पर सफेद और नीले रंग के साथ दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब नारंगी और ग्रे कलर के कॉमिनेशन में नजर आएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी तस्वीरों के साथ साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन में 25 नए विकास और बदलाव किए गए हैं और यह सभी बदलाव यात्रियों के फीडबैक को देखते हुए किए गए हैं।

तिरंगे के रंग में रंगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जमीन पर उतरी हुई वंदे भारत ट्रेन के जो फीडबैक मिले हैं, उसके आधार पर इसमें 25 बदलाव किए गए हैं। साथ ही ट्रेन में एक नए सेफ्टी फीचर एंट्री क्लाइंबर्स पर भी काम किया जा रहा है। वंदे भारत के नए रंग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह नया रंग तिरंगे के रंग से लिया गया है।

नई वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा ट्रायल

बता दे रेलवे बोर्ड ने पहले आईसीएफ चेन्नई को नए रंग में नए वंदे भारत ट्रेन डिजाइन करने के लिए कहा था। इसके साथ ही कलर बदलने से ट्रेन के रखरखाव और मेंटेनेंस को लेकर भी काफी फायदा हुआ। फिलहाल नारंगी और ग्रे कलर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अभी ट्रायल किया जा रहा है। फीडबैक के आधार पर इस कलर या थीम को आगे भी अपनाने पर फैसला लिया जाएगा।

ट्रेन में छूट का मिलेगा फायदा

इसके साथ ही रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी छूट देने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक अनुभूति और विस्टाडोम सहित एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में किराए में 25 फ़ीसदी की छूट देने की योजना बनाई जा रही है। वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों पर आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी इत्यादि सहित अन्य शुल्क जो भी लागू हो अलग से लगाए जाएंगे।

Kavita Tiwari