Sawan Somwar Vrat 2023: सावन का पावन महीना आज से शुरू हो गया है। 19 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब सावन 2 महीने का है। इसे मलमास भी कहा जाता है। इस बार सावन सोमवारी व्रत 2 चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में 4 से 17 जुलाई तक सावन सोमवार पड़ेगा। इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास और उसके बाद पुनः दूसरे चरण में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक श्रावण दुबारा लगेगा।
2 महीने का होगा सावन
बता दें कि सावन अधिक मास के कारण 2 महीने यानी करीबन 58 दिन का पड़ रहा है, लेकिन श्रावण मास में किए जाने वाले अनुष्ठान दो चरणों में ही किए जाएंगे, जिसमें पहले 15 दिनों के कृष्ण पक्ष की मान्यता होगी और उसके बाद दूसरा 15 दिनों का शुक्ल पक्ष मान्य होगा। इन्हीं दो चरणों में पढ़ने वाले सोमवारी व्रत ही मान्य माने जाते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि आपको कौन-कौन से सावन सोमवार के व्रत रखने हैं और कौन से नहीं…
कब-कब रखे जाएंगे सावन सोमवार के व्रत?
- बता दे इस बार सोमवारी व्रत दो चरणों में किए जाएंगे। इस कड़ी में पहला चरण में सावन 4 से 17 जुलाई तक होगा जिसमें दो सोमवार के व्रत रखने हैं।
- इसमें पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा।
- दूसरा सावन सोमवारी व्रत 17 जुलाई को पड़ेगा।
- इस बीच मलमास 18 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त तक जारी रहेगा जिसमें पड़ने वाले सोमवार के व्रत माने नहीं माने जाएंगे
- वही दूसरे चरण में सावन 17 से 31 अगस्त तक रहेगा, इसमें भी दो सोमवारी व्रत रखे जाएंगे।
- इनमें तीसरा सोमवार व्रत 21 अगस्त को होगा।
- और चौथा सावन सोमवार व्रत 28 अगस्त को होगा।
19 सालों बाद बना सयोग
हिंदू पंचांग के मुताबिक यह मलमास का सावन महीना पिछली बार 19 साल पहले पड़ा था, यानी साल 2004 में 2 महीने का सोमवार था। उसके बाद साल 2020 में सावन में मलमास लग रहा है, जो कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024