सुपरमैन की तरह उड़कर पिज्जा डिलिवरी कर रहा Domino’s, Video देख लोगो की खुली रह गई आखें; देखें

Jetpack pizza delivery: कोई ऐसा सोच नहीं सकता कि कोई व्यक्ति उड़कर उनके पास कुछ पहुंचा सकता है परंतु यह डोमिनोज पिज्जा ने कर दिखाया है। हाल में ही प्रमुख कंपनी डोमिनोज ने एक नया एक्सपिरिमेंट किया है। इसने सुपरमैन की तरह उड़कर पिज़्ज़ा की डिलीवरी की है। ऐसा डिलीवरी देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। इस तरह से डोमिनोज को पिज़्ज़ा डिलीवरी करते देख सब कोई आश्चर्य रह गया।

आप सोच रहे होंगे क्या यह सच है? तो बता दूँ हाँ यह सच है। डोमिनोज ने ऐसा कर दिखाया है। डोमिनोज पिज्जा खुद को एक टेक्नोलॉजी कंपनी भी कहते हैं। उन्होंने पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए एक नया इनोवेशन किया है। डोमिनोज ने जेटपैक का प्रयोग कर पिज्जा  की डिलीवरी की है। उन्होंने ब्रिटेन के एक म्यूजिक फेस्टिवल में पिज्जा डिलीवरी किया है। जहां इसे देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई।

जेटपैक सूट पहन आदमी ने किया पिज्जा डिलीवर

बहुत से लोग इस डिलीवरी को रॉकेटमैन के द्वारा पिज़्ज़ा डिलीवर करने की बात कह रही है। डोमिनोज का इस तरह से जेटपैक सूट से पिज़्ज़ा डिलीवरी करते देख हर कोई दीवाना हो गया। डोमिनोज दुनिया भर में कारोबार को आगे ले जाने के लिए नया-नया  तरीका अपना रहा है। इसी को एक नए लेवल पर ले जाते हुए डोमिनोज ने जेटपैक से पिज़्ज़ा डिलीवरी किया है।

इसके अलावा डोमिनोज पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए एक पिज़्ज़ा ट्रैकर एप भी बनाया है। जिसकी मदद से आप अपने आर्डर को फॉलो कर सकते हैं। यह ऐप आपको रियल टाइम अपडेट देगा। इसके अलावा आप डोमिनोज पिज़्ज़ा का ऑर्डर वेबसाइट, मोबाइल एप, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच, वॉइस एक्सीडेंट डिवाइस से भी कर सकते हैं।

शुरू किया जीरो क्लिक ऑर्डर

वही कंपनी ने कहा कि लोग सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि दूसरे लोकेशन पर पिज्जा मंगा  सकते हैं। डोमिनोज पार्क से लेकर नन ट्रेडिशनल लोकेशन पर भी आपको पिज़्ज़ा डिलीवरी करेगा। डोमिनोज ने आगे बताया कि वह ग्राहकों के कीमती समय को समझता है। उसने जीरो क्लिक ऑर्डर शुरू किया है। इस प्लेटफार्म पर ऑटोमेटिक पिज़्ज़ा ऑर्डर हो जाता है और प्रीपेड  डेस्टिनेशन पर यह डिलीवर हो जाता है।