बारिश मे उमस वाली गर्मी से बचाने आया ये डिवाइस, घर से नमी को खींच दिलाएगा शिमला का अहसास

How To Use Dehumidifier Device During Mansoon: चिलचिलाती गर्मी में जब मानसून का मौसम दस्तक देता है, तो शरीर को तो ठंडक का अनुभव होता है लेकिन यही ठंडक दीवारों, सोफे की लकड़ियों और बेड की लकड़ी के लिए आफत बन जाती है। ऐसे मौसम में ना सिर्फ दीवारों में नमी आ जाती है, बल्कि घर के अंदर उमस भी बढ़ जाती है और साथ ही साथ घर में रखे लकड़ी के सामान में संक्रमण का खतरा भी मंडराने लगता है।

ऐसे में अगर आप भी इन दिनों भारत के तमाम हिस्सों में दस्तक दे चुके मानसून के कारण सोफे, लकड़ी की अलमारी, लकड़ी के बेड पर लगने वाली फंगस और घर के दीवारों की सीलन से परेशान हैं, तो आप फायर डिवाइस का इस्तेमाल कर इन सब से छुटकारा पा सकते हैं। इस डिवाइस का कैसे इस्तेमाल किया जाता है और कैसे आपकी दीवारों और लकड़ी के सामानों को सीलन और संगत से बचाता है… आइए इस बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं।

कैसे काम करता है Dehumidifier डिवाइस

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं उसका नाम डीह्यूमिडफायर (Dehumidifier) है। यह एक इनडोर एयर को ड्राई करने वाला डिवाइस है। बता दे ये डिवाइस घर के अंदर की हवा से अतिरिक्त नमी को हटाकर ह्यूमिडिटी का ठीक स्तर बनाए रखता है। इसके साथ हे ये आपके अगर घर में किसी को स्वास्थय संबंधी परेशानी हों, तो ये अस्थमा या एलर्जी के लक्षणों से राहत दिला सकता है।

बता दे ये Dehumidifier डिवाइस सीलन और उमस को भी खत्म करता है। दरअसल बारिश के अलावा समुद्र के नजदीक बसे घरों के लोगों को अक्सर उमस और नमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डीह्यूमिडफायर एक ऐसी डिवाइस है, जो में दीवारों में सीलन लगने या कपड़ों और सोफे पर लगने वाले फंगस और नमी से आने वाले दाग-धब्बों को खत्म करता है।

इसके साथ ही डीह्यूमिडफायर डिवाइस हवा से नमी को सोखकर फ्रेश एयर देता है। बता दे ये डिवाइस नमी को पानी बनाकर कंटेंनर में स्टोर करता जाता है।

Dehumidifier की कीमत क्या है?

इसके साथ ही बात डीह्यूमिडफायर डिवाइस की करें तो बता दे कि ये एक पोर्टेबल ऑप्शन के साथ आपकों मिलता है। ऐसे में आप इस डिवाइस को कभी भी ही भी लेकर जा सकते है। बता दे कि डीह्यूमिडफायर की कीमत करीबन 5 हजार रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इसकी हाई क्वालिटी 20-40 हजार रुपये तक जाती है।

बता दे कि Dehumidifier डिवाइस को आप आसानी से फ्लिपकार्ट, अमेजन और क्रोमा जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। नहीं बात Dehumidifier के मिड-रेंज प्रोडक्ट की बात करें तो बता दे कि आप Hysure Dehumidifier 700ml को अमेजन से 10,650 रुपये की कीमत मंगा सकते हैं। बता दे कि इसकी कैपेसिटी 700 Milliliters है और ये 215 sq ft के लिए पर्याप्त नहीं है।

Kavita Tiwari