ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले टॉप 5 क्रिकेट कोच, जाने रवि शास्त्री की सैलरी कितनी?

क्रिकेट के खेल का मैदान में दोनों टीमों से 11- 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं. इनमें कप्तान की भूमिका महत्वपूर्ण होती है लेकिन उनके पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके कोच का होता है. वह लगातार हो रहे गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं और नई रणनीति बनाकर अपनी टीम को सफलता दिलाने में मदद करते हैं. आपने क्रिकेटर की सैलरी तो सुनी होगी लेकिन आज हम बताएगे कि कोच को कितने पैसे मिलते हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा किस क्रिकेट टीम कोच को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है.

Gary Stead

आपको 2019 के वर्ल्ड कप का फाइनल मैच तो याद ही होगा जिस मैच ने सांसे थमा दी थी. Newzland क्रिकेट टीम के लिए यह पहला ऐसा मौका था जब न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ न्यूजीलैंड टीम के कोच Garry Stead का था. जबसे उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कमान संभाली है तब से न्यूजीलैंड लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है. अब जून में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है ऐसे में न्यूजीलैंड के कोच Garry Stead की भूमिका काफी अहम रहेगी. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड कोच Garry Stead को सालाना 1.70 करोड रुपए देती है.

Musbah-Ul-Haq

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके misbah-ul-haq मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच है. इनका विवादों से नाता काफी पुराना रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने के बाद भी यह काफी विवादों में रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों ने Misbah पर क्रिकेट टीम में गलत तरीके से खिलाड़ियों को शामिल करने का आरोप भी लगा चुका है. खैर इनकी सैलरी की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन्हें 1.79 करोड़ सालाना देती है.

Micky Arthur

जिस तरह से श्रीलंकाई टीम पिछले 4 साल में करीब 9 कप्तान बदल चुकी है उसी तरह इन्होंने पिछले 4 सालों में कई कोच भी बदले हैं. इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम की परफॉर्मेंस लगातार नीचे ही गिरती जा रही है. मौजूदा वक्त में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के कोच का नाम Micky Arthur है. Micky Arthur के कोच रहते बांग्लादेश ने श्रीलंका को उन्हीं के घर में आकर 2-1 से वनडे सीरीज जीत लिया. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस लगातार खराब होती जा रही है. अगर श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच की सैलरी की बात करें तो उन्हें सालाना 3.44 करोड रुपए मिलते हैं.

Chris Silverwood

वैसे तो इंग्लैंड की टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के कप्तान को तकरीबन 8 करोड़ रुपए सैलरी देती है. इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट टीम को खास तवज्जो दी जाती है .अगर इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड की बात करें तो इन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड सालाना 4.65 करोड रुपए देती है.

Ravi Shastri

दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड को माना जाता है. यही कारण है कि BCCI अपने क्रिकेटरों और कोच का अच्छा खासा ख्याल रखती है और उन्हें करोड़ों में सैलरी भी देती है. भारतीय क्रिकेट के कोच रवि शास्त्री को दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. बीसीसीआई रवि शास्त्री को तकरीबन 9.50 से 10 करोड़ सालाना सैलरी देती है. इस समय रवि शास्त्री सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेट कोच है.

Manish Kumar

Leave a Comment