Virendra Sehwag on Chief selector of the Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों नई खबर नई पोस्ट को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वीरेंद्र सहवाग जल्द ही भारतीय टीम की सिलेक्शन कमिटी के चीफ का पदभार संभालेंगे। वही लगातार वायरल हो रही इन खबरों पर वीरेंद्र सेहवाग ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और लगातार लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया है कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का चीफ बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
क्या वीरेंद्र सहवाग होंगे टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी का चीफ?
बता दे सहवाग की ओर से यह जानकारी हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान दी गई। उन्होंने बताया कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से चीफ सिलेक्टर पद का ऑफर नहीं आया है। BCCI की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है यह सिर्फ अटकले है। मालूम हो कि 4 महीने पहले चेतन शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया से जुड़ी बातें सार्वजनिक करने के बाद चीफ सिलेक्टर की कुर्सी को गंवाना पड़ा था। वहीं तब से अब तक ये पद खाली है।
गौरतलब है कि शिव सुंदर दास अंतरिम चीफ सिलेक्टर के तौर पर नियुक्त हुए थे उनके अलावा इस एस शरथ (साउथ जोन), सुब्रतो बनर्जी(सेंट्रल जोन) और सलिल अंकोला (वेस्ट जोन) भी सेलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं। वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में यह एक बड़ा पद है और इस पद के दावेदार के रूप में वीरेंद्र सहवाग का नाम खासा सुर्खियों में है, लेकिन सहवाग ने इन खबरों को महज अफवाह करार दे दिया है और कहा है कि- बीसीसीआई की ओर से उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है।
कौन बन सकता है भारतीय टीम का चीफ सिलेक्टर
बता दे बीसीसीआई की ओर से 1 दिन पहले ही सिलेक्शन कमिटी के खाली पद के लिए विज्ञापन निकाला गया था। वहीं चयनित उम्मीदवारों में से किसी एक को नए चीफ सिलेक्टर के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। इस पद के लिए पूर्व खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 7 या 10 वनडे या कम से कम 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसके अलावा सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लिए कम से कम 5 साल तक का वक्त बीत चुका हो। भारतीय खिलाड़ी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख जून 30 है।
भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर की सैलरी
बता दे सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को 1 कोरोड़ रुपए सालाना सैलरी दी जाती है, जबकि चार अन्य सदस्यों को 90-90 लाख रुपए की सैलरी ऑफर की जाती है। सहवाग पहले ही कमेटी और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अगर वह भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर पद पर नियुक्त होते हैं, तो उनकी नेटवर्थ में और भी इजाफा हो जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024