6,6,6,6,6…उड़ा दिये सामने वाली टीम के परखच्चे, कौन है ये 18 साल का लड़का जिसे लोगो बुला रहे ‘अगला धोनी’

Who is Cricketer Arshin Kulkarni: आईपीएल के 16वें सीजन की समाप्ति के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी होने वाले एशिया कप और टी20 लीग को लेकर अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी मैचों में कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं। वही इन सब खबरों के बीच महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) का मैच 19 जून को पुनेरी बप्पा बनाम ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेली गई। इस मुकाबले में मैच के युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने जिस तरह शानदार बल्लेबाजी से सामने वाली टीम के परखच्चे उड़ाए, उसे देखकर हर किसी को धोनी की याद आ गई। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस समय अर्शिन कुलकर्णी का नाम छोटा धोनी के नाम से काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

अर्शिन ने 13 छक्कों से सामने वाली टीम को धो डाला

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सोमवार को पुनेरी बप्पा बनाम ईगल नासिक टाइटंस के बीच जबरदस्त मैच खेला गया। इस मुकाबले में ईगल नासिक टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी की और टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार पारी खेलते हुए महज 54 गेंदों पर 117 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान अर्शिन कुलकर्णी ने 3 चौके और 13 छक्के लगाकर सभी के होश उड़ा दिए।

Arshin Kulkarni

कौन है 18 साल के अर्शिन कुलकर्णी

छोटा धोना के नाम से फेमस हो रहे अर्शिन कुलकर्णी ईगल नासिक टीम के खिलाड़ी है और अभी सिर्फ 18 साल के है। उन्हेंने ऋतुराज गायकवाड की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 216.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया और पुनेरी बप्पा टीम की गेंदबाजी की जमकर धुनाई कर डाली।

अर्शिन कुलकर्णी की बाउंड्री कितनी जबरदस्त है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने महज 16 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली है। अश्विन कुलकर्णी सिर्फ बल्लेबाजी में ही हीरो नहीं है, बल्कि उनकी गेंदबाजी भी जबरदस्त है। यही वजह रही कि उन्होंने ऋतुराज गायकवाड की टीम को सिर्फ 21 रन देकर उनके 4 विकेट चटका दिए।

Kavita Tiwari