कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया का अगला टेस्‍ट कप्‍तान? टक्कर में है ये नाम!

Team India Next Captain: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। ऐसे में जल्द ही इस टूर पर जाने वाली टीम का ऐलान भी किया जाएगा। हालांकि इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट सीरीज में कप्तान कौन होगा? इस बात को लेकर उठापटक चल रही है। वेस्टइंडीज के दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इसी साल वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है, जिसके चलते हैं जहां टीम के कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देना जरूरी है, तो वहीं टीम में कुछ नए चेहरे भी इस दौरे पर नजर आ सकते हैं।

वही हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टेस्ट सीरीज में रोहित की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जिसके बाद आगामी दौरे पर टेस्ट सीरीज के कप्तान का चेहरा बदल सकता है, लेकिन ऐसे में रोहित शर्मा को रिप्लेस कौन करेगा…? यह बड़ा सवाल है।

वेस्टइंडीज दौरे पर कौन होगा टेस्ट सीरीज का कप्तान

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इसके बाद भारतीय टीम को कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने है। इसके बाद सीधे दिसंबर में टेस्ट सीरीज होगी, क्योंकि इस बीच एशिया कप और विश्वकप भी होने हैं जो इस साल वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद अभी टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ से जा सकता है, लेकिन दिसंबर के बाद फिर से टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशल तौर पर कहना सही नहीं होगा।

टॉप पर चल रहा अजिंक्य रहाणे का नाम

वही बात टेस्ट की आगामी सीरीज के कप्तान की करें तो बता दे कि इसको लेकर अब तक कई नाम सामने आए हैं। ऐसे में टेस्ट की कप्तानी के दावेदार के तौर पर अजिंक्य राहणे का नाम टॉप पर चल रहा है। बीसीसीआई उन्हें कप्तान बनाने के बारे में सोच सकता है। बता दे कि अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट सीरीज के उप-कप्तान की कमान पहले भी संभाल चुके हैं। वही अजिंक्य रहाणे के अलावा इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम भी सामने आया है। हालांकि अभी यह दोनों खिलाड़ी चोटिल है और टीम इंडिया से बाहर भी चल रहे हैं, तो ऐसे में अजिंक्य रानी की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।

केएल राहुल या शुभमन में से होगा कोई अगला टेस्ट कप्तान

वही कप्तानी की दावेदारी में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम भी सामने आया है, लेकिन बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी भी चोटिल हैं और फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को सामने आए खिलाड़ियों के नाम में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मैदान में अपनी बोलिंग का जादू दिखाते नजर आ सकते हैं। यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में शामिल है।

खास बात यह है कि इस लिस्ट में इन सभी नामों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के यंग स्टार शुभमन गिल का नाम भी शामिल है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह तो पक्का माना जा रहा है कि शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर होंगे। इस दौरान टेस्ट सीरीज की कमान उन्हें मिलती है या नहीं… यह तो आने वाले वक्त में ही तय होगा।

Kavita Tiwari