Mahindra THAR 5 Door के लॉंच को लेकर आई बुरी खबर, कंपनी ने दे दिया बड़ा झटका

Mahindra Thar की लोकप्रियता हरेक लोगों के मन में भरा पड़ाहै यह  अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है. जब से महिंद्रा ने Mahindra THAR 5-डोर वर्जन लाने का ऐलान किया है तब से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब भी Mahindra THAR 5- Door टेस्टिंग के समय सपोर्ट की जाती है तब लोगों के दिलों में इसके सवारी करने के अरमान की इच्छा तीव्र हो जाती है। लेकिन Mahindra THAR 5-डोर के लांचिंग को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रहे हैं। कंपनी ने इसके लांच को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल कि महिंद्रा थार बाजार में कब आने वाली है?

Mahindra THAR 5-डोर को लेकर कई सारी रिपोर्ट सामने आती रहती है, कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा था कि इसे इसी साल बाजार में लांच किया जाएगा, पर आखिरकार कंपनी ने इन सभी कयासों का खंडन करते हुए यह साफ कर दिया कि अभी इसके लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।

Mahindra THAR 5 Door

कब लॉंच होगा Mahindra THAR 5-डोर

महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश जेजुरिकर ने बताया कि Mahindra THAR 5-डोर को इस कैलेंडर वर्ष यानी कि 2023 में लॉन्च नहीं किया जाए जा सकता, उन्होंने बताया कि इसे अगले साल यानी कि 2024 में लांच किया जाएगा। जेजूरिकर ने यह बात महिंद्रा Q4 और FY23 के वित्तीय परिणाम के घोषणा के दौरान मीडिया को जवाब देने के क्रम में बताया।

हाल मे लॉंच हुआ Mahindra THAR का सस्ता वैरीअंट

गौरतलब है भारत में अक्टूबर 2020 में महिंद्रा के द्वारा Mahindra THAR 3-डोर वर्जन को लांच किया गया था, जिसके बाद से ही  इसकी भारी डिमांड देखी जा रही है। हाल में ही इसके किफायती RWD वैरीअंट को भी मार्केट में लाया गया है। इसका भी मार्केर्ट मे काफी क्रेज हो हो  गया है

JIMNY 5-Door को होगा बड़ा फायदा

अब Mahindra THAR 5-डोर को अगले साल लाने के एलान के फैसले के बाद मारुति जिम्नी का रास्ता रास्ता काफी आसान हो गया है। बता दें कि मारुति सुजुकी अपने JIMNY 5-Door को इसी साल जून में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह दोनों एक्सयूवी एक दूसरे की प्रतिद्वंदी के रूप में देखे जा रहे हैं।