Helicopter Rent price for Wedding: देशभर के तमाम हिस्सों में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई अपने वेडिंग-डे को स्पेशल बनाने के लिए नए-नए अतरंगी तिकड़म अपनाता है। कोई स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देता है, तो कोई अपने प्यार की कहानी को प्री-वेडिंग फोटोशूट के जरिए दिखाता है। ऐसे में इन सबसे परे एक नया तरीका आजकल काफी ट्रेंड में है और यह है हेलीकॉप्टर के जरिए दुल्हन को मंच पर लाने का चलन।
अगर आप भी अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर में उड़ा कर मंच पर लाना चाहते हैं या विदाई के दौरान हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ले जाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं। कैसे आप हवा में उड़ा कर अपनी दुल्हनिया को ले जा सकते हैं? इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे? हेलीकॉप्टर को रेंट पर कैसे बुक किया जाता है? इन सब के बारे में डिटेल में बताते हैं।
रेंट पर कैसे बुक करें हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर को बुक करने के लिए आपको कोई तामझाम करने की जरूरत नहीं है। इसे एक गाड़ी को बुक करने की तरह ही बुक किया जाता है। इसके लिए आपको कुछ खास काम करने की जरूरत नहीं है। बस आपको किसी भी एक ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर उनसे कांटेक्ट करना है। यहां जाकर आप अपना हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं। बता दे मौजूदा समय में कई एजेंसियां हैं, जो उन लोगों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
कितना आता है हेलीकॉप्टर रेंट का खर्च?
बात हेलीकॉप्टर के खर्चे की करें तो बता दें कि इसका खर्च इसकी दूरी और घंटे के हिसाब से तय होता है। मौजूदा समय में हेलीकॉप्टर के जरिए दुल्हन को लाना चलन में है। ऐसे में पायलट समेत तीन सीटों वाला हेलीकॉप्टर लोगों की पहली पसंद है। बता दे हेलीकॉप्टर का किराया दूरी पर भी निर्भर करता है। अगर आपको ज्यादा दूर के लिए जाना है, तो इसकी फीस भी ज्यादा हो जाती है। घंटों के हिसाब से कम से कम 2 घंटों का किराया आपको देना पड़ता है। ऐसे में यदि इससे ज्यादा समय लगता है, तो पर घंटे के हिसाब से किराया बढ़ जाता है।
हर घंटे के हिसाब से बढ़ जाता है एक्ट्रा किराया
बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दें कि कुछ एजेंसियों से संपर्क के बाद हमने यह निष्कर्ष निकाला कि ज्यादातर एजेंसियां हेलीकॉप्टर को आपको कम से कम 2 घंटे के लिए बुक करने पर 2 से 2.5 लाख रुपए तक का खर्चा गिनवाती है। ऐसे में अगर 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है, तो आपको प्रति घंटे के हिसाब से 50 से 60 हजार एक्स्ट्रा देने होते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024