Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। शुक्रवार 5 मई सुबह से ही राजौरी सेक्टर में ऑपरेशन त्रिनेत्र चल रहा है। इस ऑपरेशन में सुबह तीन जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने दुर्भाग्यवश अब दम तोड़ दिया है। वही सुबह इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद भी हो गए थे और ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह घटनास्थल पर मौजूद है।
रजौरी में सेना के 5 जवान शहीद
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं वहीं एक अधिकारी सहित चार लोग अभी भी घायल है। सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आतंकवादी समूह उसी संगठन से संबंधित है, जिसने 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 5 सैनिक मारे गए थे और एक जवान घायल हो गया था।
वहीं इस घटना के बाद से हमला करने वाले इन आतंकवादियों के इस समूह की धरपकड़ के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चलाये जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा साझा बयान के मुताबिक राजौरी सेक्टर में कांडी वन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने बाद से तीन मई को संयुक्त अभियान त्रिनेत्र शुरू किया गया था।
बंद की गई इंटरनेट सेवा
जम्मू कश्मीर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक रजौरी के सेक्टर में चल रहा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभी भी जारी है। वहीं हालातों को देखते हुए इलाके में इंटनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद हुए पांच बहादुर जवान सैनिकों में 4 पैरा एसएफ और एक आरआर से थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024