Bihar Panchayat By Election Nomination: बिहार की राजधानी पटना जिले में मुखिया के 5, पंचायत सदस्य के 11 और कचहरी पंच के 134 पदों के लिए 25 मई को उपचुनाव होने वाले हैं। वही 27 मई को वोटों की गिनती होगी, जिसे लेकर नामांकन फॉर्म भरे जाने आज से शुरू हो गए हैं। बता दे नामांकन की आखिरी तारीख 9 मई है। वही नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यार्थी की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्ह आवंटन 15 मई शाम 4:00 के बाद किया जाएगा। सभी पदों पर मतदान ईवीएम मशीन के जरिए किया जाएगा।
डीएम ने उपचुनाव की तहत शुरु की तैयारियां
गौरतलब है कि पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने इसके लिए 9 कोषांग बनाएं। साथ ही जानकारी साझा करते हुए डीएम ने बताया कि जिले में कुल 150 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहां कितने पदों पर उपचुनाव के साथ नियुक्ति होगी। इसका ब्यौरा भी साझा किया।
ये भी पढे- बिहार के गावों की अब बदलेगी तस्वीर, मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में बनेगा पार्क-जिम
राज्यभर में 3504 पदों पर होंगे उपचुनाव
गौरतलब है कि राज्य भर में कुल 3504 पदों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। बता दे कि जिन पदों पर उपचुनाव कराया जाना है उनमें से जिला परिषद सदस्य के 8 पद, पंचायत समिति सदस्य के 44 पद, ग्राम पंचायत के मुखिया के 50 पद, ग्राम कचहरी के सरपंच के 54 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 557 पद और ग्राम कचहरी पंच के 2791 पद शामिल है। ऐसे में राज्यभर में कुल 3504 पदों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। बता दे इन क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के मतदाता की सूची भी प्रकाशित कर दी गई है।
ये भी पढे- नीतीश कुमार लायेंगे बिहार में नौकरियों की बहार, बोले- पुलिस से लेकर पंचायतों में होगी बंपर बहाली
वहीं आज से राजधानी पटना में होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रकिया शुरु हो गई है, जिसकी आखरी तारीख 9 मई की है। इसके बाद 25 मई को उपचुनाव की वोटिंग होने वाली हैं और अंत में 27 मई को वोटों की गिनती की प्रकिया होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024