नीतीश कुमार लायेंगे बिहार में नौकरियों की बहार, बोले- पुलिस से लेकर पंचायतों में होगी बंपर बहाली

Government Job Offer In Bihar: बिहार से बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार जल्द ही राज्य में नौकरियों की बहार लेकर आने वाली है। इस बात का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस से लेकर पंचायतों तक जल्द ही बंपर बहाली की जाएगी। बिहार में खाली पहले पड़े पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। आने वाले दिनों में सरकार की ओर से इस कड़ी में सभी विभागों में बंपर बहाली (Job offer In Bihar Government) निकालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से इस दौरान यह भी कहा गया है कि सभी विभाग जितने भी पद खाली हैं, जल्द से जल्द इन पर हर स्तर पर लोगों की बहाली करें।

सीएम नीतीश कुमार का बंपर बहाली ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान बिहार में बंपर बहाली का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी इच्छा है कि सब काम अच्छे ढंग से हो जाए। लोगों को नौकरियां भी मिले और रोजगार का स्तर भी बढ़ें। मुख्यमंत्री ने ज्ञान भवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नव चयनित सहायक प्राध्यापक और पंचायती राज विभाग के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह सब बातें कहीं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभियंत्रण महाविद्यालय में मौजूदा समय में 337 शिक्षक कार्यरत है। 2,241 पद स्वीकृत किए गए हैं। 398 पदों का चयन हुआ है, जिनमें 281 लोगों को बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गए हैं। इस कड़ी में अभी भी 687 पदों के लिए इंटरव्यू प्रकिया जारी है। ऐसे में जितने और लोगों की बहाली की जरूरत है, जल्द ही सरकार की ओर से इस कड़ी में बहाली प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

पंचायत भवनों में की जायेगी बंपर नियुक्ति

साथ ही मुख्यमंत्री ने डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस सहित अन्य विभागों में जितने खाली पद पड़े हैं, उन पर भी जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू कर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की बहाली करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन का सभी जगहों पर निर्माण किया जा रहा है। हमने पंचायत भवन बनाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरह ही पंचायतों में पंचायत सरकार का नामकरण किया है। ऐसे में इन विभागों में भी जितनी बहाली की जा सकेगी की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on