Mukesh Ambani Net Worth: 66 साल के मुकेश अंबानी है एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, जाने कितने अरबों की है संपत्ति

Mukesh Ambani Net Worth: देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी 66 साल के हो गए हैं। मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को भारत से बाहर यमन में हुआ था। आज मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में शुमार है। मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर आदमी है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व में उनकी कंपनी रिलायंस हर दिन कामयाबी के नए आसमान छू रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप इस समय 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है। ऐसे में मुकेश अंबानी की यह कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान 50 कंपनियों में से एक है। बता दे इस कंपनी की शुरुआत उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी और उनके निधन के बाद से इसे मुकेश अंबानी संभाल रहे हैं।

Mukesh Ambani

एशिया के सबसे अमीर आदमी है मुकेश अंबानी

साल 2023 की फॉर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर दर्ज हुआ है। फॉर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी 84.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में टॉप पर और दुनिया के टॉप कारोबारियों में 13वें पायदान पर अपनी पकड़ बना पाए हैं। बीते कुछ सालों में मुकेश अंबानी इस बिलेनियर लिस्ट में टॉप-10 में शामिल थे। बता दे मुकेश अंबानी ने इस कामयाबी के आसमान को छूने के लिए काफी लंबा संघर्ष किया है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani को मिलती है हाई लेवल सुरक्षा, 55 कमांडो पर हर महीने होते है लाखों खर्च, जाने SC ने क्या दिया आदेश

Mukesh Ambani

धीरूभाई अंबानी से सीखी बिजनेस की बारिकियां

जानकारों के मुताबिक मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर गए थे, वहां से मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को हर दिन ऊंचाइयों का मुकाम देते हुए आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। मुकेश अंबानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। हालांकि इस दौरान पढ़ाई को बीच में छोड़कर उन्होंने पिता के कारोबार में हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया।

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी ने साल 1981 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मिलकर रिलायंस ग्रुप में एंट्री ली और इसके बाद साल 1985 में कंपनी का नाम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड से बदलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया। अपने शुरुआती दौर में मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मिलकर न सिर्फ कारोबार को आगे बढ़ाया, बल्कि उनसे कारोबार की सभी बारीकियां भी सीखी, जो उनके आगे के सफर में काफी काम आई। मुकेश अंबानी ने पेट्रोलियम के क्षेत्र के अलावा टेलीकॉम इंडस्ट्री में भी कदम रखा और आज आलम यह है कि उनकी रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड देश की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली टेलीकॉम कंपनी है।

पिता के निधन के बाद हो गया रिलाइंस का बंटवारा

6 जुलाई 2002 को धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान अपने हाथों में ले ली। दरअसल पिता के निधन बाद उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ संपत्ति को लेकर उनके विवाद शुरू हो गए। ऐसे में घरेलू कलह बंटवारे की कगार पर पहुंच गया। अंबानी परिवार में बंटवारा हुआ तो रिलायंस इन्फोकॉम छोटे भाई अनिल अंबानी को मिली और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कमान मुकेश अंबानी ने संभाली।

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर को इस कदर संभाला कि आज उनका कारोबार पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गया है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अपनी एक अलग पहचान है। मुकेश अंबानी के इस कारोबार में उनके साथ उनके तीनों बच्चे अनंत अंबानी, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी उनके साथ खड़े हैं। तीनों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अलग-अलग भूमिका निभाते हुए पिता के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी खाते है सड़क किनारे बिकने वाले ये स्ट्रीट फूड, खुद नीता अंबानी ने किया था खुलासा

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कितनी है?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 84.1 अरब डॉलर यानी करीबन 6.8 लाख करोड रुपए की है। इसी के साथ मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई की करें तो बता दे एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी 1 घंटे में 2.3 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। वह 1 दिन के 24 घंटे के अंदर 90 से 150 करोड रुपए कमा लेते हैं। हालांकिि उनकी कमाई को लेकर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं है।

Kavita Tiwari