अब आईपीएल पर भी कोरोना की मार, इस सीजन के सभी मैच किए गए सस्पेंड

आईपीएल पर इस बार को रोना का खतरा मंडराया है। आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद आरसीबी और कोलकाता के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कैंप से भी तीन मामले सामने आए। जबकि आज सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे। इसमें एडम जंपा, ऐंड्रू टाय और केन रिचर्डसन शामिल थे। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो बबल की थकान से तंग आकर इंग्लैंड लौटने का फैसला किया था।आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 25 अप्रैल को आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया था।

खबर के अनुसार विदेशी सहित सभी खिलाड़ी बबल में ही रहेंगे। वो अभी घर नहीं जाएंगे। बीसीसीआई ये जांचने की कोशिश कर रहा है कि कोरोना से बचाव के साथ क्या खिलाड़ियों को 2-3 जून तक बायो बबल में रखा जा सकता है या नहीं। इसके लिए उन्हें एक हफ्ते या उससे अधिक समय लगेगा। इसलिए तब तक के लिए यह सीजन निलंबित है

Manish Kumar

Leave a Comment