विराट कोहली हर सैंचुरी के बाद क्यों चुमते है अपना लॉकेट? क्या खास है उस लॉकेट में, जानें

Virat Kohli Locket Secret: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक जड़ दिया है। दाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली का ये 28वां टेस्ट शतक है। हाल फिलहाल के कुछ सालों में विराट कोहली को हर बार शतक के बाद एक ही चीज करते देखा गया है और वह ये है कि वह हर शतक लगाने के बाद अपने गले में पहने हुए लॉकेट को निकाल कर उसे चूमते है। अगर आपने भी सेंचुरी के बाद विराट कोहली को ऐसा करते देखा होगा, तो आपके जहन में भी यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर उस लॉकेट में ऐसा क्या होता है, जिसे वह शतक जड़ने के बाद ही चूमते हैं?

Virat Kohli Locket Secret

विराट कोहली के लॉकेट में क्या है खास?

अपनी हर सेंचुरी के बाद विराट कोहली को अपने गले में पहने लॉकेट को बाहर निकालते और उसे चूमते देखा गया है। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि उनके इस लॉकेट में ऐसा क्या खास है, तो बता दें कि यह उनकी वेडिंग रिंग है। इस लॉकेट के बारे में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक बार बताया था कि यह विराट कोहली के प्यार की निशानी है… और वह ऐसा कर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं। विराट के साथ अनुष्का हमेशा उनके इस लॉकेट यानी उनकी इस वेडिंग रिंग के जरिए खड़ी रहती है। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के हर मुश्किल सफर में उनका पूरा साथ दिया है और पति के हौसले को बढ़ाने के लिए हमेशा उनके नजर आई हैं।

विराट कोहली को पहली बार जनवरी 2018 में लॉकेट को चूमते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी बनाते हुए 153 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। बता दे इसी साल इंग्लैंड में जब उन्होंने अपना 22वां शतक जड़ा तो उन्हें दुबारा उस लॉकेट को चूमते हुए देखा गया। तब से ही उनके इस लॉकेट की चर्चा शुरू हो गई

Virat Kohli Locket Secret

वही इससे पहले विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच के दौरान भी ऐसा करते नजर आए थे। तब विराट कोहली ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था। वही आज उन्होंने अहमदाबाद में अपने टेस्ट शतक की पारी खेलते हुए 186 रन बनाए हैं। हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया यह मैच नहीं जीत पाई और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।