Pakistani Girl Iqra And Mulayam Singh Love Story: प्यार की अनोखी और अजब गजब कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन यह कहानी उन सभी में बेहद अलग और बेहद दिलचस्प है। यह कहानी दो ऐसे प्रेमियों की है, जिन्हें लूडो खेलते-खेलते प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा कि पाकिस्तान की सरहद पार कर लड़की भारत आ गई और मुलायम सिंह के साथ ब्याह रचा लिया और रहने भी लगी। आगे इकरा और मुलायम यादव की प्रेम कहानी में कौन सा नया मोड़ आया, यह सुनकर आपको भी हैरानी हो जायेंगे।
लुड़ो खेलते-खेलते इकरा और मुलायम को हुआ प्यार
यह पूरी प्रेम कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच की है, जिसमें पाकिस्तान की लड़की इकरा जिवानी को ऑनलाइन लूडो खेलते खेलते 26 साल के मुलायम से प्यार हो गया। बता दे मुलायम बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। ऑनलाइन लूडो खेलते हुए मुलायम पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली इकरा जिवानी के संपर्क में आए और इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई। बाते बढ़ने लगी तो प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी करने की योजना बनाई।
नेपाल में की शादी बेंगलुरु के क्वाटर में बसाया घर
प्रेम कहानी भी शुरू हो गई और इसके बाद दोनों ने सरहद पार कर शादी करने की प्लानिंग भी कर ली। हालांकि उनकी इस पूरी प्लानिंग में वीजा सबसे बड़ा रोड़ा बना, क्योंकि इकरा के पास वीजा नहीं था और उसे वीजा मिल भी नहीं रहा था। वीजा नहीं मिला तो मुलायम सिंह के कहने पर इकरा पिछले साल सितंबर में नेपाल के काठमांडू आ गई, जहां मुलायम भी पहुंचा और दोनों ने काठमांडू में शादी की और लगभग एक हफ्ते तक वही रहें।
नमाज पढ़ते हुए पकड़ी गई इकरा की खुली पोल
इसके बाद इकरा मुलायम सिंह के साथ बेंगलुरु आ गई और दोनों बेलांदुर पुलिस स्टेशन थाने के अंतर्गत आने वाले लेबल क्वार्टर में रहने लगे। यहां इकरा ने अपना नाम बदल लिया था, लेकिन इन सबके बावजूद इकरा की सच्चाई उस वक्त सामने आ गई जब लोगों ने उसे नमाज पढ़ते हुए देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मुलायम के घर पहुंची और वहां पर इकरा का पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने इकरा और मुलायम दोनों को पकड़ लिया, जहां पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि इकरा फर्जी तरीके से भारत में घुसी है। इस पूरे मामले की खोजबीन के बाद फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट और फर्जी तरीके से शहर में रहने का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने इकरा को फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के हवाले कर दिया और इसके बाद उसे अमृतसर ले जाया गया। वही इस महीने 19 फरवरी को इकरा को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024