Hardik Pandya And Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने तीसरी बार शादी की है। बता दे 14 फरवरी को दोनों ने जहां ईसाई रीति रिवाज के साथ दूसरी बार शादी की थी, तो वही अब दोनों ने तीसरी बार हिंदू रीति रिवाज से बेहद ग्रैंड अंदाज में सात फेरे लिये। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की इस इंडियन वेडिंग की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
हार्दिक-नताशा की शादी में पहुंचे सितारे
बता दे हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने उदयपुर में यह ग्रैंड वेडिंग की। इस मौके पर खेल जगत के सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज शामिल हुए। शादी में सभी रस्में हिंदू रीति रिवाज के साथ निभाई गई। शादी की हर तस्वीर बेहद खूबसूरत लग रही है।
इन तस्वीरों में जहां एक ओर हार्दिक पांड्या के भाई-भाभी दोनों इस खूबसूरत जोड़ी की नजर उतारते नजर आ रहे हैं। तो वही एक तस्वीर में हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा को मंगलसूत्र पहना दे दिख रहे। हार्दिक पांड्या की शादी में उनके भाई कुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी पांड्या ने भी काफी मस्ती की है।
शादी में जमकर मस्ती धमाल मचाते दिखें दुल्हा-दुल्हन
सभी तस्वीरें में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। शादी की इन वायरल तस्वीरों में नताशा और हार्दिक पांड्या की मस्ती ने लोगों का दिल लूट लिया है। बता दे इन खूबसूरत तस्वीरों को नताशा और हार्दिक पांड्या दोनों ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है और फैंस के साथ अपनी ऑफिशियल शादी की इस खुशी को साझा किया है।
तीसरी बार दुल्हा-दुल्हन बनें हार्दिक-नताशा
बता दे ये हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली नहीं बल्कि तीसरी शादी है। दोनों ने पहली शादी 3 साल पहले 2018 में की थी। इस दौरान उन्होंने काफी जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। बेटे के जन्म के 3 साल के बाद दोनों ने इस साल 14 फरवरी को पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की, वह उसके ठीक एक दिन बाद 15 फरवरी को दोनों हिंदी रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लेते नजर आए।
View this post on Instagram
(Image Credit- Hardik Pandya And Natasa Stankovic Instagram)