हार्दिक पंड्या ने की दुबारा शादी, दुल्हन बनीं नताशा ने लुटा दिल, बेटे की क्यूटनेस ने खींचा सबका ध्यान

Hardik Pandya and Natasha Stankovic Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन दोबारा शादी की है। बता दे दोनों ने उदयपुर में क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की। इस सेलिब्रिटी कपल की शादी में फैमिली और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। बता दे यह हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की ड्रीम वेडिंग है। दरअसल ये दोनों को दुसरी बार शादी थी, क्योकि क्रिकेटर हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में पहली बार शादी की थी लेकिन उस दौरान यह शादी काफी सादे अंदाज में हुई थी।

Hardik Pandya and Natasha Stankovic Wedding

हार्दिक और नताशा ने की व्हाइट वेडिंग

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की शादी की तस्वीरें और वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी तस्वीरों और वीडियो में कपल वाइट कारपेट पर एक दूसरे का हाथ पकड़े बेहद रोमांटिक अंदाज में ग्रैंड एंट्री करता नजर आ रहा है। बात दोनों के आउटफिट की करें तो बता दें कि अपने इस ग्रेंड ड्रीम डे पर हार्दिक पांड्या ने ब्लैक कलर का सूट पहना था, तो वही वाइट कलर के ब्राइडल गाउन में नताशा स्टेनकोविक किसी परी की तरह लग रही थी।

Hardik Pandya and Natasha Stankovic Wedding

इस व्हाइट वेडिंग में नताशा स्टेनकोविक में फूल स्लीव और हाई थाई स्लिट कट वाला व्हाइट वेडिंग गाउन पहना है, जिसमें वह ड्रॉप हेड गॉर्जियस लुक से सभी को घायल करती नजर आई है। खूबसूरत नताशा ने अपने वेडिंग गाउन के साथ एक स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स भी पहने है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन और नेचुरल मेकअप का टच दिया था। ऑल ओवर अपनी इस ग्रैंड वेडिंग में यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।

Hardik Pandya and Natasha Stankovic Wedding

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने स्टेज पर डांस करते हुए एंट्री की थी। इस दौरान कपल के पीछे ब्राइटनेस और ग्रूम्समैन भी काफी स्टाइलिश अंदाज में चलते नजर आए। बता दे नताशा और हार्दिक पांड्या दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरों को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर साझा कर दिया है।

Hardik Pandya and Natasha Stankovic Wedding

हार्दिक पांड्या ने इस दौरान इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- हमने 3 साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराया…प्यार के इस दिन पर वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में बहुत धन्य हुए।

बेटे की क्यूटनेस ने लूटा दिल

शादी में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का 3 साल का बेटा अगस्त भी अपने मम्मी-पापा के साथ काफी स्टाइलिश लुक में नजर आया। इस दौरान हार्दिक-नताशा के साथ साथ उनके बेटे अगस्त की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया।

(Image Credit- Hardik Pandya and Natasha Stankovic Instagram)

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।