इंतजार खत्म! दिल्ली से जयपुर सहित इन 4 शहरों की दूरी अब होगी 2 घंटे में पूरी, जल्द खुलेगा ये एक्सप्रेस-वे

Delhi-Mumbai Expressway: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार के नए एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा- साल 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका की सड़कों को बराबर की टक्कर देंगी। इतना ही नहीं उन्होंने सड़क निर्माण में केंद्र सरकार के कार्यों की भी जमकर प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के रूट की जानकारी को साझा करते हुए बताया कि अब दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़ और देहरादून का सफर महज 2 घंटे का रह जाएगा।

गैरतलब है कि हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- मुंबई-पुणे हाईवे के निर्माण के बाद यहां पर फ्लाइट का परिचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसके कारण का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि इस हाइवे के बन जाने के बाद लोग सड़कों से आवागमन करना ज्यादा पसंद करेंगे।

Delhi-Mumbai Expressway

2 घंटे की रह जाएगी दिल्ली से इन शहरों की दूरी

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की। नितिन गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-हरिद्वार का सफर केवल 2 घंटे का रह जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया फिलहाल छोटी और लंबी दूरी के लिए एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पर तेजी से काम कर रहा है, जिससे दिल्ली से इन शहरों के बीच का समय कम किया जा सके। दिल्ली और मुंबई के बीच बन रहे इस 100 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर जयपुर भी रास्ते में आएगा और वहां के लोगों को एक एग्जिट प्वाइंट भी दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के दोसा के पहले फेस का उद्घाटन करेंगे और इस तरह दिल्ली से कटरा की दूरी सड़क के रास्ते 6 घंटे में तय की जा सकती है।

दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी 2 घंटे में होगी पूरी

नितिन गडकरी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच भी एक लिंक तैयार किया जा रहा है, जो 240 किलोमीटर का होगा। बता दे ये कोई एक्सप्रेसवे नहीं है, बल्कि इसमें कई एक्सप्रेस-वे को एक साथ जोड़ा गया है। यह रुट से दिल्ली एक्सप्रेस वे से चंडीगढ़ तक का सफर 2 घंटे में तय कर आएगा। नितिन गडकरी ने खुद इस रुट को भी साझा किया और बताया है कि दिल्ली से द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड पर कुछ 40 किलोमीटर का सफर करना होगा, जिसके बाद व्यक्ति पहले की तरह के एमपी पर पहुंचेगा और यह दूरी सिर्फ 2 घंटे की होगी।

इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि केएमपी पर करीब 10 किलोमीटर चलने के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर चलेंगे और वहां से 80 किलोमीटर का सफर कर ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस-वे पर जाकर अंबाला पहुंच सकते हैं और यहां से चंडीगढ़ के लिए आराम से जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने शुरुआती बिंदु एयरपोर्ट को बताया और साथ ही यह भी कहा कि लोगों को यहीं से सारे दिशा निर्देश मिलने लग जाएंगे। इस रूट पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन को दौड़ आने की इजाजत भी है।

Kavita Tiwari