Hardik Pandya Net Worth And Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या क्रिकेट करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है। दरअसल एक दौर वह भी था जब उनके पास एक बैट खरीदने के पैसे नहीं थे और आज उन्होंने अपनी मेहनत और अपने दमदार क्रिकेट करियर के जरिए करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा पहचान आईपीएल में आने के बाद मिली थी। आईपीएल खेलने के दौरान उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया था और यहीं से उनका चयन टीम इंडिया के लिए भी हुआ था।
हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ
भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके पास कुल 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास बेहद खूबसूरत आलीशान घर भी है, जो हर तरह की सुख सुविधा से लैस है। हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में कई ऐसी गाड़ियां खड़ी है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
बता दे हार्दिक पांड्या ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी यहां से शुरू हुआ उनके क्रिकेट का सफर हर दिन आगे बढ़ता गया। मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हार्दिक पांड्या की कमाई का मुख्य स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग और बीसीसीआई से मिलने वाली फीस के अलावा कई ब्रांड भी है, जिनसे वह सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं।
हार्दिक पांड्या के पास कई महंगी गाड़ियां और बेहद खूबसूरत घर है हार्दिक पांड्या के मुंबई वाले घर की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वह घर में अपने भाई-भाभी, बेटे, पत्नी और मां के साथ रहते हैं।
हार्दिक पांड्या का क्रिकेट सफर
बात हार्दिक पांड्या के क्रिकेट सफर की करें तो बता दें कि हार्दिक पांड्या अभी सिर्फ 29 साल के हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी वह जगह बना ली है, जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हार्दिक पांड्या सिर्फ आठवीं तक ही पढ़े हुए हैं। आठवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने गांव में क्रिकेट खेलने लगे थे। इस दौरान स्पिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था।
काफी लंबे समय तक गांव में खेलने के बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला। इसके दौरान घरेलू क्रिकेट टीम में कई सालों तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला, तो वह यहां से सभी के दिलों पर छा गए और आज आलम यह है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाल रहे हैं।