Sarswati Puja 2023: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पूरे भारतवर्ष में बसंत पंचमी के त्यौहार के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन की हिंदू धर्म में एक अलग ही मान्यता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्रादुर्भाव हुआ था। ऐसे में बसंत पंचमी को साल के अबूझ मुहूर्त के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन विधिवत पूजा पाठ कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है।
बसंत पंचमी के दिन होने वाले शुभ कामों में मुहूर्त भी नहीं देखा जाता। इस दिन शादी विवाह 6 दिन मुंडन गृह प्रवेश सब काम शुभ माने जाते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। ऐसे में बसंत पंचमी के दिन अगर आप भी कुछ करते हैं, तो यह जरूर जान लें कि बसंत पंचमी के दिन कुछ ऐसे काम है जो नहीं करनी चाहिए। अन्यथा मां सरस्वती नाराज हो सकती है।
बसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन सूर्योदय के समय स्नान करने के बाद मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए। इसके अलावा बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन पेड़ पौधों की कटाई का काम गलती से भी ना करें।
बसंत पंचमी के दिन गलती से भी ना पहने इस रंग के कपड़े
जानकारों के मुताबिक बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की पूजा का होता है। बता दे मां सरस्वती का सबसे प्रिय रंग पीला माना जाता है, इसलिए इस दिन पीले रंग के ही कपड़े पहनने चाहिए। इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि बसंत पंचमी के दिन काले, लाल या अन्य रंग के कपड़े आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं।
बसंत पंचमी के दिन ना करें वाद विवाद
यह बात तो सभी जानते हैं कि मां सरस्वती वाणी की देवी होती है। ऐसे में वसंत पंचमी के दिन आपको भी अपनी वाणी पर थोड़ा कंट्रोल रखना चाहिए। किसी को अपशब्द कहने या किसी के साथ वाद-विवाद करने से इस दिन जरूर बचे।
इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन पूजा-पाठ करके व्रत रखना शुभ होता है। अगर आप व्रत नहीं रखते तो भोजन करते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि वसंत पंचमी के दिन आप सात्विक भोजन ही करें। मांस मदिरा का सेवन करना वसंत पंचमी के दिन शुभ नहीं माना जाता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024