प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने आज सुबह तड़के ही 3:30 पर दुनिया को अलविदा कह दिया है। मां के निधन की खबर सुनने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए थे, जहां उन्होंने मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद मां को मुखाग्नि दी और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को संपन्न किया। मां हीराबेन के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीएम मोदी अपने काम में वापस जुट गए और अंतिम संस्कार खत्म होने के बाद राजभवन पहुंचे, जहां से वह कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा बनें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी ने दी बंगाल को वंदे भारत की रफ्तार
बंगाल की नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं अपने निजी कारणों के चलते वहां नहीं आ सका। पीएम मोदी के आज कई सरकारी कार्यक्रम पहले से तय किए गए थे, जिन्हें उनकी मां के निधन के चलते टालना पड़ा। बता दे प्रधानमंत्री मोदी आज कुछ विकास परियोजनाओं को लांच करने वाले थे, जिसके लिए उन्हें पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाना था, लेकिन वह निजी कारणों के चलते वहां नहीं जा सके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।
Railway and metro projects being launched in West Bengal will improve connectivity and further ‘Ease of Living’ for the people. https://t.co/Z0Hec08qh5
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
100 साल की उम्र में हीराबेन ने दुनिया को कहा अलविदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 साल की थी। आज सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे पीएम मोदी की मां हीराबेन को मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में एडमिट करायै गया था। पीएम मोदी की मां के निधन की खबर मिलने के बाद राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक के कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वही पीएम मोदी के मां के अंतिम सफर में भी कई राजनीतिक गणमान्य शामिल हुए थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024