Lionel Messi wife: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले और लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले लियोनेल मेसी के चर्चे सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने गेम का ऐसा जादू दुनिया को दिखाया जिसकी चर्चा इतिहास में कई दशकों तक की जाएगी। अपनी जादूई खेल से लियोनेल मेसी ने ना सिर्फ फ्रांस को हराकर लोगों के बीच चर्चाएं बटोरी, बल्कि इसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी लोगों में दिलचस्पी बढ़ गई है।
गूगल पर लियोनेल मेसी की निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ सर्च किया जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो (Lionel Messi Wife Antonela Roccuzzo) के बारे में बताते हैं, जिनके खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के चर्चे अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं।
कौन है लियोनेल मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो
लियोनेल मेसी के खेल के चर्चे इस समय पूरी दुनिया में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। बात लियोनेल मेसी की निजी जिंदगी की करें, तो बता दें कि उनकी पत्नी का नाम एंटोनेला रोकुजो है, जो कि एक फेमस मॉडल है। लियोनेल मेसी की पत्नी की खूबसूरती के आगे हॉलीवुड इंडस्ट्री की अदाकाराएं भी फीकी लगती है। मेसी की पत्नी ने डेंटिस्ट की पढ़ाई की है लेकिन उन्होंने अपने आगे के सफर में पढ़ाई छोड़ मेसी के सपोर्ट करना ज्यादा जरुरी समझा।
View this post on Instagram
डॉक्टरी छोड़ बनी मॉडल एंटोनेला रोकुजो
लियोनेल मेसी की पत्नी ने पति के करियर और स्पोर्ट के लिए सिर्फ अपनी पढ़ाई को ही नहीं छोड़ा, बल्कि उनके साथ बार्सिलोना भी शिफ्ट हो गई। इसके बाद पढ़ाई को बीच में छोड़ने की वजह से एंटोनेला रोकुजो ने कुछ नया करने का मन बनाया। ऐसे में उन्होंने अपनी किस्मत को मॉडलिंग की दुनिया में आजमाना शुरू कर दिया और आज वह एक कामयाब मॉडल है।
5 साल की उम्र से साथ है मेसी-एंटोनेला रोकुजो
एंटोनेला और मेसी 5 साल की उम्र से ही एक दूसरे के साथ है। दोनों ने साल 2017 में ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ शादी की थी। बता दे मेसी और उनकी पत्नी एंटोनेला 3 बच्चों के माता-पिता है, लेकिन अगर आप मेसी की पत्नी की खूबसूरती और उनका ग्लैमरस अंदाज देखेंगे तो इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
मिलीयन में है इनके फोलोअर्स की संख्या
लियोनेल मेसी की पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। बता दें एंटोनेला रोकुजो के इंस्टाग्राम पर 24.9 मिलीयन फॉलोअर्स है। यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो जाती है।
फैमली से बेहद प्यार करते है लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो की बिकनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय रह चुकी है। वह अक्सर अपने बिकनी अवतार की तस्वीरों को ही सोशल मीडिया पर शेयर करती है। उनकी तस्वीरें देखने के बाद यह दावा है कि आप भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे। बता दे लियोनेल मेसी अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली टाइम को भी प्रायोरिटी देते हैं। यही वजह है कि वहमैं अक्सर अपनी फैमिली के साथ वैकेशन इंजॉय करने जाते हैं, जिसकी तस्वीरें अक्सर उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर साझा करती है।