Virat Kohli Run History: T-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup 2022) में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होने वाला है। ऐसे में जहां एक ओर भारत के लिए यह मैच दक्षिण अफ्रीका से मिली पिछली हार के बाद बेहद मायने रखता है, तो वहीं दूसरी और ये मैच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी एक अलग वजह से खास अहमियत रखता है। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दिनों में मैच में अर्ध शतक बनाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी उन्हें इस तरह की पारी खेलने की जरूरत है।
बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार यानी आज होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बेहद जबरदस्त मौका है। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की सीढ़ी से सिर्फ 16 रनों से दूर है।
विराट बन जायेंगे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में जीत के साथ-साथ विराट कोहली के बल्ले से निकलना भी बेहद जरूरी है। बता दे एडिलेड में खेले जाने वाले मैच में विराट कोहली 16 रन बनाते ही t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली मात्र 12 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में इस मैच में उन्हें थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है।
अभी दूसरे नंबर के खिलाड़ी है विराट कोहली
बता दे पिछले मैच में खेली गई 12 रनों की पारी के बाद विराट कोहली 1001 रन बनाकर t20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे। वहीं अगर वह इस मैच में 16 रनों की पारी खेल जाते हैं, तो वह इस लिस्ट में सबसे टॉप पर आ जाएंगे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन खिलाड़ी बन जाएंगे। बात इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ियों की करें तो बता दे कि रोहित शर्मा के नाम 919 रनों का रन बोर्ड है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय खिलाड़ी दूसरे और चौथे पायदान पर बने हुए हैं।
महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे विराट
गौरतलब है कि विराट कोहली टी-20 वर्ल्डकप 2022 पारियों में 24 मैचों के अंदर 83.41 की औसत से 1001 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 का रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में विराट के बल्ले से सबसे ज्यादा अर्धशतक यानी करीबन 12 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि बता दें कि t20 टूर्नामेंट के स्कोर बोर्ड में सबसे ऊपर श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम है, जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं।