lok sabha election 2024: भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की पार्टियों ने एकजुट होने की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने खुद किया है। गौरतलब है कि विपक्षी एकता दल को मजबूत करने के लिए रविवार यानी 25 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने पहुंचे थे, जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
लालू की फिसली जुबान ने उड़ाये नीतीश के होश
सोनिया गांधी संग इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव कुछ ऐसे बोल गए, जिसे सुनने के बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होश उड़ गए। वहीं अब लालू का ये बयान सुनने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल इस मुलाकात के बाद जब लालू प्रसाद यादव मीडिया के सामने आए तो उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव की जगह 2064 और फिर 65 लोकसभा चुनाव के दिया। लालू का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
2024 की जगह ये क्या बोल गए लालू
इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव यह कहते नजर आ रहे हैं कि- सोनिया गांधी जी से हमने आग्रह किया है कि आपकी सबसे बड़ी पार्टी है। आप सबको यानी सभी विपक्षी दलों को बुलाइए और इकट्ठा होकर बात करिए और 64 में संसद से इन्हें विदा कर दीजिए… इसके बाद लालू ने खुद अपने ही बयान में सुधार करते हुए कहा 65 में जो चुनाव होने वाला है। लालू के बयान सुनने के बाद नीतीश कुमार भी भौच्चका रह गए और इसके बाद उसे ठीक करते नजर आए।
लालू के गलती पर नीतीश का करेक्शन वर्क
इस दौरान लालू प्रसाद के बगल में खड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बयान में सुधार करते हुए उन्हें 2024 बताया। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा 2024 में जो चुनाव होने वाला है, उसमें बीजेपी को विदा करना है। बता दे लालू प्रसाद यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसके लिए लोगों ने जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
सोनिया से क्यों मिले लालू-नीतीश
वही बात सोनिया गांधी संग हुई मुलाकात की करें तो बता दें कि लालू यादव ने कहा कि हम दोनों (नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव) साथ में सोनिया गांधी जी से मिले। हमें बीजेपी को हटाना है और देश को बचाना है… इसके लिए सबका साथ में इकट्ठा होना जरूरी है। सोनिया गांधी ने इस मुलाकात के दौरान हमसे कहा है कि उनके अध्यक्ष के चुनाव के बाद वह हम सब से मिलकर इस पर बात करेंगी। लालू यादव ने कहा कि आने वाले 10 से 12 दिनों में विपक्ष एकता और भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार करेगा।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी से एक घंटे की हुई मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बताया कि हम देश में कई दलों को एक साथ लाना चाहते हैं। सोनिया गांधी ने 17 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के बाद फिर से मुलाकात करने के लिए कहा है।
बीजेपी पर जमकर बरसे लालू
बता दे इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि कई पार्टियों ने बीजेपी के साथ समझौता कर घुटने टेक दिए थे, लेकिन मैं ना तो बीजेपी के सामने झुका हूं… ना झुकूंगा और ना ही कभी समझौता करुंगा… बीजेपी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नहीं रहना पड़ता।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024