बिहार में आज और कल आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, ऐसा भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आए चक्रवात को लेकर हुआ है. बांग्लादेश में आए चक्रवात का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ने वाला है। राज्य के कई जिलों में आज और कल बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है । पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार में आंधी और पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से आंधी आ सकती है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि हल्की-हल्की बूंदे भी हो सकती है ।
इन जिलो को जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग पटना ने बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, रोहता18स, भोजपुर, औरंगाबाद, भभुआ ,अरवल, जहानाबाद ,किशनगंज, सुपौल ,मधेपुरा, सहरसा ,अररिया और पूर्णिया जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इन सभी जिलों को यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के कहा कि मानसून से पहले बारिश में आंधी और बादल गरज आम बात है।
फसलों पर पड़ेगा प्रभाव
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो बारिश से रबी फसलों मे काफी नुकसान हो सकती है, आंधी और पानी से आम की फसल पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा, हवाएं तेज होने से उनके मंजर भी झड़ सकते हैं, वही हल्की बारिश होने से मिट्टी में नमी आ जाए जिससे पेड़ पौधों को थोड़ा फायदा मिल सकेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024