ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 का बीती रात निधन (Queen Elizabeth-2) हो गया। एलिजाबेथ के निधन से ब्रिटेन में शोक की लहर है। दुनिया भर के तमाम नेता ट्वीट कर महारानी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी महारानी एलिजाबेथ-2 के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वह महारानी एलिजाबेथ के दयालु और करुणामई व्यवहार को हमेशा याद रखेंगे।
96 साल की महारानी एलिजाबेथ-2 का निधन
ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे कार्यकाल तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ-2 ने गुरुवार देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया। 96 साल की महारानी एलिजाबेथ-2 के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है। दुनिया भर के तमाम नेता अपने-अपने अंदाज में महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
भारत के साथ कैसे थे महारानी एलिजाबेथ-2 के संबध
70 सालों के शासन काल में महारानी एलिजाबेथ-2 ने भले ही केवल 3 बार भारत का दौरा किया हो, लेकिन भारत के साथ उनके संबंध बेहद खूबसूरत थे। अपने शासनकाल में ब्रिटिश की महारानी ने 18 प्रधानमंत्रियों का राज महल में स्वागत किया। इसके साथ ही साल 1963, 1990 और 2009 में ब्रिटिश दौरे पर गई भारतीय राष्ट्रपतियों की भी अगवानी की।
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- साल 2015 और 2018 के यूके के अपने दौरे के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ मुलाकाते यादगार रही। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रुमाल दिखाया, जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में बतौर उपहार दिया था। मैं उनके इस खुशदिल व्यवहार को कभी नहीं भूलूंगा।
In the demise of Her Majesty Queen Elizabeth II of UK, the world has lost a great personality. An era has passed since she steered her country and people for over 7 decades. I share the grief of people of UK and convey my heartfelt condolence to the family.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 8, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर महारानी एलिजाबेथ-2 के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन से दुनिया ने एक महान शख्सियत को खो दिया है। एक युग बीत चुका है, जब उन्होंने अपने देश से वहां के लोगों को 7 दशक से अधिक समय तक चलाया। मैं यूके के लोगों के दुख को साझा करती हूं और परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024