Alia Bhatt viral dupatta video: आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खासा सुर्खियों में छाई हुई है। बता दे आलिया भट्ट पहली बार अपने पति रणबीर कपूर (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor) के साथ ऑनस्क्रीन ब्रह्मास्त्र फिल्म (Brahmāstra Film) में अभिनय करती नजर आएंगी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Alia And Ranbir Kapoor Film Brahmāstra) अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में आलिया भट्ट में एक बड़ा बयान (Alia Bhat Statement) दिया, जिसके बाद फिल्म की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
नेपोटिज्म पर आलिया भट्ट का बड़ा बयान
आलिया भट्ट ने एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म और बॉलीवुड बायकॉट के मुद्दे पर बात करते हुए कहा- वो नहीं जानती यह मुद्दा कहां से उठा… यह मुद्दा एकदम बेतुका है। वह इस सवाल का जवाब सिर्फ अपने काम से दे सकती है। आलिया ने आगे कहा- अगर मैं पसंद नहीं, तो मेरी फिल्में देखने मत जाएं। वहीं अब आलिया भट्ट का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट लाइव शो के दौरान जानबूझकर कुछ ऐसा करती नजर आ रही है कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
वायरल हुआ आलिया भट्ट का वीडियो
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती है। आलिया भट्ट की फैन फॉलोइंग काफी लंबी चौड़ी है। हाल फिलहाल इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आलिया काफी अजीब हरकत करती नजर आई हैं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट सिंपल सूट में काफी खूबसूरत लग रही है। इस दौरान आलिया ने पीच कलर की डीप नेक लाइन वाला अनारकली सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप भी किया है। पोनीटेल के साथ उनके इयरिंग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आलिया भट्ट इस वीडियो में अपने सिंपल लुक से जहां फैंस को हैरान कर रही हैं, तो वही वीडियो में आलिया कुछ ऐसा करती नजर आई है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
जानबूझकर आलिया ने गिराया दुप्पटा
इस वीडियो में आलिया भट्ट जानबूझकर अपने कंधे से चुन्नी को गिराते हुए अपने डीप नेक लाइन को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है। आलिया भट्ट की हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई है और यही वजह है कि उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। हालांकि बता दें कि आलिया भट्ट का हाल फिलहाल वायरल हो रहा है यह वीडियो नया नहीं है, बल्कि काफी पुराना है।
देखें video : Alia Bhatt viral dupatta video
View this post on Instagram
आलिया का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो क्लिप उस दौरान का है, जब आलिया पैन इंडिया फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ साउथ के सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे।