भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली ने लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच के दौरान 7,000 रन बना कर कमाल कर दिया। इसके साथ ही मिताली वनडे में सात हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
आपको बतादें कि इससे पहले भी मिताली ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने पिछले मैच में 10 हजार बना कर दुनिया कि दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया था.
वही मिताली ने इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच कि वनडे सीरीज के पहले मैच में 50 रन बनाया था और दुसरे मैच के दौरान उन्हें अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला था. जिसके बाद उन्हें तीसरे मैच में मैदान में उतारा गया जहां उन्होंने 50 गेंद में 36 रन बनाये और फिर आउट हो गई. वही चौथे मैच में मिताली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन वह 71 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गईं।
आपको बता दें कि भारत कि तरफ से मिताली ने जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वन-डे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। वही अपने करियर में मिताली ने अबतक 75 अर्धशतक और आठ शतक का रिकॉर्ड बनाया हैं. जिनमे से 54 अर्धशतक और सात शतक वन-डे में आए हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024