Nick Priyanka Second Baby: प्रियंका चोपड़ा बनने वाली है दुबारा मां, नहीं चाहते बच्चों में ज्यादा Age Gap

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (Priyanka Chopra and Nick Jonas) इसी साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए एक बच्चे के माता-पिता बने हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी बेटी (Priyanka Chopra and Nick Jonas Daughter) की पहली झलक भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी। वहीं अब प्रियंका चोपड़ा की दूसरी बच्चे की प्लानिंग (Priyanka Chopra and Nick Jonas Second Baby Planing) की खबरें सुर्खियां बटोर रही है। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका और निक एक और बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रियंका और निक जोनस दोनों अपनी बेटी मालती मैरी के लिए एक और भाई या बहन आने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह अपने बच्चों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं रखना चाहते।

Priyanka Chopra and Nick Jonas Daughter

क्या दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं प्रियंका और निक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निक जोनस चाहते हैं कि उनके बच्चों की उम्र में ज्यादा फासला ना हो। उनका मानना है कि उनके बच्चे उम्र में उसके भाइयों केविन जोनास और जो जोनास के ही आसपास के ही हो। दरअसल मालती जोनास के पिता निक जोनास उनके भाई में भी उम्र का ज्यादा फासला नहीं है। ऐसे में वह उम्र का उतना ही फासला अपने बच्चों के बीच भी चाहते हैं।

Priyanka Chopra and Nick Jonas Daughter

प्रियंका और निक जोनास ने हाल ही में अपनी बेटी का सिक्स मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। वहीं अब कपल के करीबियों का कहना है कि दोनों मालती को भाई-बहन की कमी महसूस नहीं होने देना चाहते है, इसलिए प्रियंका और निक जोनस सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग के मूड में है। हालांकि प्रियंका और निक जोनस की तरफ से इस मामले में अब तक कोई ऑफिशियल स्टेट में नहीं आया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।