IAF Agniveer Recruitment 2022: वायुसेना में बंपर बहाली, डिप्लोमा धारक अग्निवीर के लिए कर सकते हैं आवेदन

सरकार (Central Government) ने बीते सप्ताह ही सेना बहाली के लिए नई स्कीम ‘अग्निपथ’ (Aganipath Scheme) लॉन्च किया है। लॉन्च होने के बाद से ही भारी तादाद में चारों और युवाओं ने इस योजना का जमकर विरोध किया। वहीं अब बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर ही लगभग दो लाख आवेदन प्राप्त हो गए हैं। मालूम हो इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार (IAF Agniveer Recruitment 2022) का पास होना जरूरी है। हालांकि कई डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऐसे भी हैं, जिन्हें कंप्लीट करने वाले उम्मीदवारों के पास अग्निवीर बनने का शानदार मौका है।

IAF Agniveer Recruitment 2022

कौन-कौन कर सकता है अग्निवीर स्कीम में आवेदन

बता दें कि अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थी इंटरमीडिएट पास होना या इसके समतुल्य तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम या दो वर्ष के वोकेशनल कोर्स कंप्लीट कर चुके उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।

IAF Agniveer Recruitment 2022

24 जुलाई को होगी परीक्षा

इस मामले में इंडियन एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें, तो अग्निपथ स्कीम के तहत बहाली के लिए मात्र छह दिन में ही लगभग 2 लाख कैंडीडेट्स ने इस बहाली परीक्षा के लिए अप्लाई किया है। अग्निवीरों की बहाली के लिए 24 जून को ही आवेदन के लिंक को एक्टिव कर दिया गया था। इसके बाद 26 जून को यानी केवल 3 दिनों के अंदर ही 56,960 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बता दें कि एयर फोर्स में बहाली परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को होना है।

ये छात्र कर सकते हैं अग्निवीर स्कीम में आवेदन

अग्निवीर स्कीम के तहत एयरफोर्स में बहाली के लिए मैकेनिकल स्ट्रीम, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फाउंड्री टेक्नोलॉजी, डिजाइन एवं ड्रॉफ्टिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मशीन टूल मेंटिनेंस एवं रिपयेर्स, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर), इंस्ट्रुमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फैब्रिकेशन टेक, टूल एंड डाई, प्रोडक्शन के छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं।

IAF Agniveer Recruitment 2022

इसके अलावा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स (रोबोटिक्स), मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, मैकेनिकल (एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी), टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (सीएडी,सीएएम डिजाइन एवं रोबोटिक्स), एयर कंडिशनिंग एंड रेफ्रीजेरेशन में एडवांस डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/आईटी स्ट्रीम, एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि डिप्लोमा डिग्री धारी भी अप्लाई कर सकते हैं।