बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका, इस विभाग में होगी बंपर बहाली

Goverment Job in Bihar: सरकारी नौकरी करने की प्लानिंग रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार से खुशखबरी (Good news from bihar) आई है। समाज, कल्याण विभाग महिला व बाल विकास निगम के द्वारा बिहार में काउंसलर के रिक्त पदों (vaccency of counselor in Bihar) पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रोसेस (Apply process) शुरू हो चुका है। वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट http://wdc.bih.nic.in पर विजिट कर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून तक निर्धारित की गई है यानी इस तिथि तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar WCD Bharti 2022

सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती

बताते चलें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया (recruitment process) के तहत विभाग काउंसलर के टोटल 213 रिक्त पदों पर बहाली करेगा। इसमें जनरल कैटेगरी (genral category) के कुल 84 पद, वित्तीय रूप से कमजोर श्रेणी के 21 पद, बैकवर्ड क्लास के 38 और सुपर शेड्यूल कास्ट के 26, महिला पिछड़ा श्रेणी के 6 और अनुसूचित जाति वर्ग के 35 से एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 3 पद शामिल हैं।

Bihar WCD Bharti 2022

काउंसलर के खाली पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशियोलॉजी या साइकोलॉजी अथवा कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास इस फिल्म में 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Bihar WCD Bharti 2022

काउंसलर के रिक्त पदों पर मेधा सूची में चयनित उम्मीदवारों को तनख्वाह के तौर पर हर महीने 15 हजार मिलेंगे। ऐसे में बिहार में गवर्नमेंट जॉब के लिए सोच रहे युवाओं के पास अच्छा मौका है। बिना किसी लेट लतीफी किए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।