यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) रह चुकीं आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) जल्द ही दूसरी शादी करने वाली है। खास बात यह है कि इस बार भी वह एक आईएएस अधिकारी से ही शादी कर रही है। इस बार वह साल 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (Dr Pradeep Gawande) के साथ शादी (IAS Tina Dabi And IAS Dr Pradeep Gawande Marriage) को लेकर सुर्खियों में हैं। टीना ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया (IAS Tina Dabi Instagram) अकाउंट के जरिए साझा की है। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा ‘वह मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो…’
टीना डाबी के अलावा प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराते और उनका हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों के चेहरे की मुस्कान बेहद खूबसूरत है।
टीना डाबी करने वाली है दूसरी शादी
बता दे यह टीना डाबी की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता 2 साल ही चला और साल 2020 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। अतहर साल 2016 यूपीएससी परीक्षा के सेकंड टॉपर रह चुके हैं। ट्रेनिंग के दौरान ही टीना डाबी और उनकी मुलाकात हुई थी। धीरे धीरे मुलाकाते बढ़ी और प्यार परवान चढ़ा।
इसके बाद साल 2018 में दोनों ने शादी का फैसला किया। उन दिनों दोनों की शादी खासा सुर्खियों में थी। शादी के बाद अतहर खान राजस्थान में कार्यरत हो गए, लेकिन टीना से तलाक लेने के बाद वह जम्मू कश्मीर कैडर चले गए।
टीना डाबी आईएएस अधिकारी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया लवर भी है। दरअसल टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जहां वह अपनी खूबसूरती को लेकर खासा सुर्खियां भी बटोरती है। इतना ही नहीं कई बार तो उन्हें रील्स बनाते भी देखा गया है। उनकी रील्स वीडियो काफी वायरल होते हैं।
View this post on Instagram
टीना डाबी की पहली शादी हमेशा चर्चाओं में रही
मालूम हो कि टीना डाबी का नाम पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी टॉप किया था। इसके बाद खबरों में रहने का सिलसिला टीना डाबी के साथ चल पड़ा। टीना डाबी अपनी खूबसूरती, काम और मेहनत के अलावा कई दूसरी वजह से भी चर्चा में रहीं। टीना डाबी और उनके पहले पति अतहर आमिर खान की शादी खासा सुर्खियां बटोर चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह देश के चर्चित कपल्स माने जाते थे। शादी से लेकर तलाक तक दोनों ने 2 साल के अपने सफर में कई बार सुर्खियां बटोरी है।
कौन है टीना डाबी
टीना डाबी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। पिछले साल उनकी बहन रिया डाबी ने भी अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। रिया सबसे कम उम्र के यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट है। बता दे उन्होंने महज 23 साल की उम्र में एग्जाम क्लियर किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024