12वीं पास के लिए Patna High Court ने निकली है बंपर बहाली, सैलरी मिलेगी 81 हजार

पटना उच्च न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिस्ट के पदों (Patna High Court Jobs notification) के लिए नियुक्ति नोटिफिकेशन (Patna High Court Jobs notification) जारी किया गया है। इस कड़ी में पटना उच्च न्यायालय में नौकरी के लिए जारी अधिसूचना के तहत 159 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से संबंधित विषय में स्नातक या 12वीं पास की डिग्री है, वह इन पदों के लिए आवेदन (Patna High Court Recruitment 2022) कर सकते हैं। बता दें आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।

Patna High Court Recruitment 2022

इन रिक्त पदों के लिए दिए गए नोटिफिकेशन (Patna High Court notification) के मुताबिक रिक्तियों पर आवेदन प्रक्रिया (Patna High Court Recruitment 2022 Online application) जारी है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा, जहां आपको इससे जुड़ी बाकी जानकारी जैसे- एप्लीकेशन फीस, उम्र सीमा, सैलरी सहित अन्य विवरण मिल जाएगा।

Patna High Court Recruitment 2022

Patna High Court Recruitment 2022:पदों से संबंधित विवरण

  • पदों के नाम : स्‍टेनोग्राफर, कंप्‍यूटर ऑपरेटर टाइपिस्‍ट
  • पदों की संख्‍या: 159
  • जॉब श्रेणी : केंद्र सरकार की नौकरी (Center Govt Jobs)
  • आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 02 मार्च 2022
  • आवेदन की आख‍िरी तारीख : 30 अप्रैल 2022
  • एप्‍ल‍िकेशन मोड : ऑनलाइन
  • सैलरी : 25500 से 81100 तक
  • जॉब लोकेशन : पटना, बिहार

आध‍िकार‍िक वेबसाइट: http://patnahighcourt.gov.in/ Also Read – ESIC Admit Card 2022: UDC और स्टेनोग्राफर के पद पर आयोजित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Patna High Court Recruitment 2022

Patna High Court Jobs 2022 की उम्र सीमा

  • पदों पर आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है.
  • पदों पर आवेदन करने की अध‍िकतम आयु सीमा 37 वर्ष है.

Patna High Court Jobs 2022 में अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्‍यता

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सि‍टी से 12वीं या ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Kavita Tiwari