बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) और शिक्षा विभाग (Education Department) के बीच आपसी सहमति के मद्देनजर अप्रैल से राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 40,506 प्रधान शिक्षकों और माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति (Teacher Job Vacancy In Bihar) के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग इसके तहत दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित करेगा। यह परीक्षा दो घंटों की होगी, जिसमें 150-150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.25 नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई है। यानी 4 प्रश्न गलत होने पर एक नंबर काट लिया जाएगा। बता दे यह परीक्षा अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन, हिंदी एवं शिक्षा कौशल यानी एप्टिट्यूड सब्जेक्ट से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्नों के तहत ली जाएगी।
बिहार में कहां खाली है कितने शिक्षक पद
शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रधान शिक्षक के लिए 1980 खाली पद पटना में है, जबकि प्रधानाध्यापक के सबसे अधिक पद 342 पूर्वी चंपारण में खाली पड़े हैं। इसके अलावा शिवहर जिले में 216 प्रधान शिक्षक पद खाली है। बात अरावल की करें तो यहां पर प्रधानाध्यापक के लिए 33 पद खाली है। वही सबसे न्यूनतम 31 और अधिकतम 47 साल की आयु के शिक्षक प्रधानाध्यापक के लिए आवेदन के योग्य उम्र को निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि साल 2012 या उसके बाद नियुक्ति शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्ति विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग महिला, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसमें 5% की छूट दी गई है।
साथ ही मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आलिम की डिग्री और केएसडीएस की शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य मान्यता का दर्जा इसके अंतर्गत दिया जाएगा। साथ ही यदि अभ्यर्थी को बीएड या बीएएड या बीएससीएड पास होना अनिवार्य है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उम्र सीमा क्या है
बता दे प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक पद पर न्यूनतम 8 साल लगातार सेवा कर चुके शिक्षकों को ही आवेदन करने की अनुमति दी गई है। इसमें उम्र सीमा तय नहीं है। वह पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत ग्रेजुएट शिक्षक, जिनकी सेवा संपुष्टि है यानी जो 2 साल से अधिक बतौर शिक्षक कार्य कर चुके हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024