Urfi Javed ने अपने लव-अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पी, Indo-Canadian सिंगर संग रिश्ते पर किया खुलासा

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 21 Feb 2022, 2:50 pm

बिग बॉस के ओटीटी (Bigg Boss OTT) प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) हर दिन अपने अतरंगी अंदाज और बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रही है। वही अब उर्फी जावेद के इंडो कनेडियन सिंगर कुंवर (Indo Canadian Singer Kunwarr) संग रिलेशनशिप की खबरें हर जगह सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लगातार वायरल होती इन खबरों पर ऊर्फी जावेद (Urfi Javed On Relationship With Indo Canadian Singer Kunwarr) ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Urfi Javed

क्या उर्फी और कुंवर कर रहे हैं डेट?

दरअसल उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन-डे के दिन एक पोस्ट डाली थी, जिस पर कुंवर ने भी कमेंट करते हुए उन्हें विश किया था। वही इसके बाद कुंवर की एक स्टोरी को रि-पोस्ट करते हुए ऊर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा- मुझे पता है तुम मेरे से प्यार करते हो… ऐसे में लगातार दोनों के वायरल होते पोस्ट को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि म्यूजिक वीडियो के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए हैं और डेट कर रहे हैं।

Urfi Javed

अफेयर्स की खबरों पर उर्फी ने तोड़ी चुप्पी

वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस समय किसी को भी डेट नहीं कर रही है। उर्फी जावेद ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि यह केवल एक बहुत बड़ी अफवाह है। जब मैंने यह सब खबरें खुद के बारे में पढ़ी और सुनी तो मेरी हंसी नहीं रुकी… हम दोनों ही केवल एक अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। मैंने गाने की शूटिंग उनके साथ की है। हम दोनों ही एक-दूसरे के संग तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं। बस इतनी ही बात है… हम दोनों ने एक खूबसूरत गाना शॉट किया है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं देखने के लिए कि हम दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को कैसी लगती है।

Urfi Javed

ऐसे में यह तो साफ हो गया कि उर्फी जावेद और कुंवर के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है और उर्फी ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें बेसलेस करार दिया है। हाल फिलहाल ऊर्फी जावेद अपने नए म्यूजिक एल्बम को लेकर खासा बिजी हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस कई बार महिलाओं के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। इस कड़ी में हाल ही में शुरू हुए हिजाब विवाद पर भी उन्होंने कहा था कि- जो महिलाएं हिजाब पहनना चाहती है उसमें कोई दिक्कत नहीं है, जिसे जिस लुक के साथ इंपावर फील हो उसे वह करने देना चाहिए।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।