बिहार (Bihar) के लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बार फिर बिहार का नाम रोशन कर दिया है और यह साबित कर दिया है कि अपना बिहार सबसे आगे है। दरअसल बिहार के ईशान भारत के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी (India’s Higest Paid Player In IPL) के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। ईशान को आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। शनिवार को हुए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड रुपए की सोल्ड मनी देते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें इससे पहले इस लिस्ट में भारत के खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम शामिल था, जिन्हें 16 करोड रुपए में आईपीएल ऑक्शन के दौरान खरीदा गया था ।
सबसे मंहगे खिलाड़ी बनें ईशान किशन
ईशान किशन की इस उपलब्धि पर राज्य में खुशी का माहौल है, वही पटना में रहने वाले उनके माता-पिता इस खुशी से झूम उठे हैं। उन्होंने मीडिया चैनल से बात करते हुए अपनी खुशी को जाहिर भी किया है। ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे का बेटे की उपलब्धि पर कहना है कि- उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा..। ऐसा नहीं लगता था कि उन्हें इतनी भारी-भरकम राशि इस साल के ऑक्शन में मिलेगी। उन्होंने सोचा था कि पिछले साल से कुछ ज्यादा राशि इस बार उन्हें मिल सकती है। इतनी बड़ी राशि तो सपने में भी नहीं सोची थी।
ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे का कहना है कि- यह उनकी ख्वाहिश है कि उनका बेटा लगातार इसी तरह प्रदर्शन करें और नाम रोशन करता रहें। बेटे की उपलब्धि पर उन्होंने जमकर बेटे की सराहना की। साथ ही इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके आने वाले अच्छे भविष्य की कामना भी की।
मां ने दी और मेहनत करने की सलाह
वहीं दूसरी ओर ईशान की माता सुमित्रा पांडे ने बेटे की इस उपलब्धि को उनकी मेहनत का नतीजा करार दिया। उनकी मां ने कहा कि ईशान किशन को अभी बहुत मेहनत करनी है। उसने अब तक बहुत मेहनत की है और उसे आगे भी इतनी ही तैयारी करनी होगी, ताकि भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में उसका सिलेक्शन हो सके।
ईशान किशन की इस उपलब्धि पर उनके परिवार को गांव भर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ईशान के घर के आसपास रहने वाले लोग उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा उनके माता-पिता को लगातार फोन आ रहे हैं और लोग बेटे किस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
ईशान किशन की इस उपलब्धि पर उनके भैया-भाभी ने भी खुशी जाहिर की है और साथ ही वह ईशान की उप्लब्धि के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर भी गए हैं, जहां उन्होंने ईशान किशन के लिए पूजा अर्चना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024