दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) की ओर से कॉस्मेटिक निर्माता कंपनियों और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic product ingredient) को लेकर बड़ी बात कही गई है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे के बाद सीडीएससीओ ने इस बात का जिक्र किया है कि अब से कॉस्मेटिक निर्माता कंपनियों को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर वेज या नॉनवेज का लेबल (Cosmetic product ingredient Lable)लगाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। इसका लेबल लगाना कंपनी की स्वैच्छा पर निर्भर करता है।
इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि कंपनियों को स्वैच्छिक आधार पर साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट आदि कॉस्मेटिक सामान के ऊपर वेजिटेरियन के लिए ग्रीन या नॉन वेजिटेरियन के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या मेकअप प्रोडक्ट पर बेज-नॉनवेज का लेबल लगाना जरूरी
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर वेज या नॉनवेज लेबल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सीडीएससीओ ने कहा कि- ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (Drugs Technical Advisory Board -DTAB) इस बात पर राजी नहीं हुआ है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में अगर वह आइटम का इस्तेमाल हुआ है तो इसके लिए पैकेट पर ग्रीन और अगर नॉनवेज का इस्तेमाल हुआ है तो पैकेट पर इसके लिए रेड डॉच का लेबल लगाया जाए। डीटीएबी के मुताबिक इससे अन्य कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और हित धारकों पर इसका अनावश्यक बोझ भी बढ़ेगा।
याचिका पर सुनावाई के दौरान दी जानकारी
गौरतलब है कि इस मामले में 10 दिसंबर को एक एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें कंपनियों को स्वैच्छिक आधार पर इस मामले में फैसला लेने की छूट दी गई थी। इसी एडवाइजरी के खिलाफ एक गैर सरकारी संस्था राम गौ रक्षक दल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर वेज और नॉनवेज आइटम के इस्तेमाल के लिए लेबल लगाने की मांग की गई थी। इसके साथ ही इस याचिका में इस उत्पाद के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की डिटेल को लेकर भी ब्यौरा मांगा गया था।
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर इस याचिका को लेकर राम गौ रक्षा दल की ओर से मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए कहा गया था कि- देश के नागरिकों को यह जानने का अधिकार है कि जिस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है। क्या उसमें किसी जानवर के शरीर के अंगो का इस्तेमाल किया गया है या नहीं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024