अक्सर हमें काम पर जाने के लिए या किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में कई बार वाहन दुर्घटना की खबरें हमें डरा देती है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आज हमारा शारीरिक स्तर काफी कमजोर हो गया है। हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक ऐसी ही घटना सामने आई, जहां एक बस ड्राइवर (Driver suffered a stroke In Moving Bus) को अचानक दौरा पड़ गया जिसके बाद एक महिला यात्री (Woman Passenger Drives Bus) ने बस को न सिर्फ सावधानी से संभाला बल्कि समझदारी के साथ बस ड्राइवर की जान भी बचाई।
चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दौरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा मामला बीते 8 जनवरी का है, जिसके मुताबिक वाघोली की रहने वाली महिलाएं मोराची चिंचोली में पिकनिक के लिए गई थी। दिन भर पिकनिक का लुफ्त उठाने के बाद जब सभी घर वापसी के लिए निकली और बस के जरिए घर का रास्ता तय करना शुरू किया, तो थोड़ी ही दूर बस चलने के बाद अचानक बस के 40 साल के ड्राइवर को दौरा पड़ने के लक्षण दिखने लगे।
महिला ने पहली बार चलाई बस
इसके बाद पिकनिक की आयोजक महिला ने ड्राइवर की ओर देखा तो बस रोकने के लिए कहा। बस रुकते ही ड्राइवर को दौरा पड़ गया। चालक की इस हालत को देखकर सभी महिलाएं घबरा गई, लेकिन इनमें से एक महिला ने आगे बढ़कर खुद बस की कमान संभाली और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिलाने के लिए बस चलानी शुरू कर दी।
हिम्मत कर बचाई जान
इस महिला का नाम योगिता साटम है। दरअसल ड्राइवर को इलाज की सख्त जरूरत थी और वह कार चलाना जानती थी। ऐसे में उन्होंने बहादुरी से सफर तय करना शुरू किया और 10 किलोमीटर दूर तक गानेगांव खालसा पहुंची, लेकिन तब तक ड्राइवर को दो बार लगातार दौरा पड़ चुका था। ऐसे में गानेगांव खालसा में बस चालक का शुरुआती उपचार कराया गया।
इस घटना के बाद वह मौके पर एक अन्य चालक पहुंचा और बस को शिकारपुर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद महिलाओं को भी सुरक्षित उनके घर छोड़ा गया।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022