इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से करोड़ों बरामद करने के बाद अब आयकर विभाग (Income Tex) की टीम कन्नौज में एक इत्र व्यापारी के घर खजाना तलाश नहीं पहुंची है। बता दे कन्नौज (IT Raid In Kannauj) में इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब मलिक (Mohamad Yaqub Malik) के घर आईटी विभाग ने छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग (IT Raid On Mohamad Yaqub Malik House) के 4 सदस्यों की टीम कैश गिनने वाली मशीन के साथ मलिक मियां के आवास पहुंची है। बता दे मलिक मियां का निधन 3 साल पहले हो गया था और मौजूदा समय में उनका पूरा कारोबार मोहम्मद याकूब मलिक संभालते हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम के कुछ सदस्य दो गाड़ियों से मोहम्मद याकूब मलिक के भाई मोहसिन मलिक (Mohseen Malik) के घर लखनऊ भी छापा मारने के लिए पहुंचे हैं।
एक और इत्र व्यापारी पर गिरी की IT गाज
ताजा अपडेट के मुताबिक याकूब के घर से आयकर विभाग ने पैसों की बरामदगी की है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है और गिनती पूरी होने के बाद ही मोहम्मद याकूब के घर से मिले पैसों का खुलासा आयकर विभाग की टीम की ओर से किया जाएगा। फिलहाल मलिक के घर नोट गिनने की अभी तक एक ही मशीन पहुंची है। बता दें एचडीएफसी बैंक की मदद से मलिक के घर इस मशीन को ले जाया गया है।
कन्नौज से मुंबई तक जुड़े है तार
छापेमारी के बाद से सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर आयकर विभाग को मोहम्मद याकूब के घर से क्या कुछ खजाने के तौर पर मिलता है और कितना कैश बरामद होता है? बता दे याकुब मालिक के छोटे भाई मोहम्मद मोहसिन मलिक इत्र का मुख्य कारोबार संभालते हैं। साथ ही मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे भी कारोबार की देखरेख करते हैं। मौजूदा समय में मुंबई का कारोबार उनका बड़ा बेटा और कन्नौज का कारोबार छोटा बेटा फैजान संभालता है।
जारी है इनकम टैक्स की गाज
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के कन्नौज स्थित घर से लेकर अलग-अलग ठिकानों पर कल ही आयकर विभाग ने छापा मार भारी मात्रा में बरामदगी की है। आईटी विभाग की छापेमारी कन्नौज, कानपुर, नोएडा, हाथरस से लेकर मुंबई तक जारी है। फिलहाल अब तक गिरी गाज में आयकर विभाग को करोड़ों कैश सहित भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022